Top Dehradun News of the day, 24th December 2019: घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से होगा तय, उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार, सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी

घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से होगा तय उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 08:37 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 24th December 2019: घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से होगा तय, उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार, सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी
Top Dehradun News of the day, 24th December 2019: घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से होगा तय, उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार, सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में मंगलवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, बेहतरीन आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून शहर में लोग निकट भविष्य में घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से तय करेंगे। वहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इधर, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में मार्च 2020 में देहरादून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे।

घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से होगा तय

बेहतरीन आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून शहर में लोग निकट भविष्य में घंटाघर से आइएसबीटी तक का सफर रोपवे से तय करेंगे। यानी, न जाम का झंझट और न बस-टैक्सी का इंतजार। उस पर हवा में सफर का आनंद अलग से। न सिर्फ घंटाघर से आइएसबीटी, बल्कि वन अनुसंधान संस्थान से रिस्पना पुल तक भी ये सिस्टम विकसित होगा। सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सशक्त बनाने के मद्देनजर दून को रोपवे प्रणाली के लिए उपयुक्त पाया गया। इस मुहिम को परवान चढ़ाने की कड़ी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में सोमवार को उत्तराखंड और दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। देहरादून देश का ऐसा पहला शहर है, जो इस प्रणाली को अपनाएगा।

उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अंतर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने प्राप्त किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2018 के अंतर्गत इस बार उत्तराखंड का चयन किया गया है।

सीएयू को मिली विज्जी ट्रॉफी की मेजबानी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेजबानी में मार्च 2020 में देहरादून के दो मैदानों पर विज्जी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसका जिम्मा बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को सौंपा है। विज्जी ट्रॉफी में चारों जोन ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व साउथ की टीमें हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 23rd December 2019: छह आइएएस और 16 पीसीएस के बदले पदभार, सड़क हादसे में दो की मौत, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

chat bot
आपका साथी