Top Dehradun News of the day, 22nd November 2019: दून में होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन

दून में तीन खबरें चर्चा में रहीं। दून में होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:58 PM (IST)
Top Dehradun News of the day, 22nd November 2019: दून में होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन
Top Dehradun News of the day, 22nd November 2019: दून में होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन, उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन

देहरादून, जेएनएन। देहरादून में शुक्रवार को तीन खबरें चर्चा में रहीं। पहली, विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में होगा या गैरसैंण में, इसे लेकर संशय के बादल छंट गए हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार शाम जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सत्र चार दिसंबर से देहरादून में ही होगा। वहीं, उत्‍तराखंड में जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों का निर्माण बैंबू, यानी बांस से किया जाएगा। इधर, अब उत्तराखंड में मौसम से फिर से करवट लेने की संभावना है। गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया। 

दून में होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र 

विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में होगा या गैरसैंण में, इसे लेकर संशय के बादल छंट गए हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार शाम जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक सत्र चार दिसंबर से देहरादून में ही होगा। 2014 के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी वर्ष में गैरसैंण में विधानसभा का कोई सत्र नहीं होगा। ऐसे में सत्र को लेकर सियासत गर्माने के आसार भी बन रहे हैं और विपक्ष इसे मुद्दा बनाने के मूड में है।

त्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन

उत्‍तराखंड में जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों का निर्माण बैंबू, यानी बांस से किया जाएगा। भूकंप के प्रति संवेदनशील उत्तराखंड में भूकंपरोधी तकनीक से स्कूलों के लिए बैंबू से भवन बनाने का प्रस्ताव बैंबू बोर्ड ने शिक्षा महकमे को दिया है। बैंबू से स्कूल भवनों के निर्माण की राह साफ करने के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट में रखने की तैयारी है।

उत्‍तराखंड में बांस से बनाए जाएंगे भूकंपरोधी स्कूल भवन

अब उत्तराखंड में मौसम से फिर से करवट लेने की संभावना है। गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया। इससे अनुमान है कि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: Top Dehradun News of the day, 21st November 2019: आरटीओ का मुख्य सहायक और दो दलाल गिरफ्तार, उत्‍तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, उत्‍तराखंड की वादियां फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए बनी आकर्षण का केंद्र

chat bot
आपका साथी