तेजी से सुधरे टॉप-10 रेलवे स्टेशनों में देहरादून भी

रेलवे मंत्रालय की ओर से स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत-2018 की रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। सूची में ए-वन कैटेगरी में देहरादून छठे नंबर पर है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 12:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 08:56 AM (IST)
तेजी से सुधरे टॉप-10 रेलवे स्टेशनों में देहरादून भी
तेजी से सुधरे टॉप-10 रेलवे स्टेशनों में देहरादून भी

देहरादून, [जेएनएन]: यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और सुधारीकरण के क्षेत्र में देहरादून रेलवे स्टेशन देश के शीर्ष दस स्टेशनों की सूची में आ गया है। रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में ए-वन कैटेगरी में देहरादून छठे नंबर पर है। खास बात यह है कि देहरादून ने सूची में मुंबई सीएसटी स्टेशन को भी पछाड़ दिया है।  

रेलवे मंत्रालय की ओर से 'स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत-2018' की रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। इसमें दो यात्री सुविधाओं के लिहाज से सर्वोत्तम स्टेशनों की दो श्रेणी ए-वन और ए बनाई गई हैं, जबकि यात्री सुविधाओं में सुधार करने वाले स्टेशनों में भी यही दो श्रेणी बनाई गई हैं। 

सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं वाली टॉप-10 की ए-वन श्रेणी में जोधपुर, जयपुर, तिरूपति व ए श्रेणी में मरवर, फुलेरा, वरंगल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, सुधारीकरण की ए-वन श्रेणी में भोपाल पहले नंबर पर जबकि दरभंगा दूसरे व टाटनगर तीसरे नंबर पर है। इस सूची में चेन्नई चौथे व अंबाला कैंट पांचवे नंबर पर आया है। इसके बाद देहरादून को छठा नंबर मिला है। 

सर्वेक्षण में पाया गया कि दून स्टेशन में पिछले एक वर्ष में सुधार की दिशा में सराहनीय कदम उठाए गए हैं। इसके परिणाम भी नजर आए हैं। इनमें यात्री सेवा, स्वच्छता-शौचालय, त्वरित टिकट सेवा, सुरक्षा की दृष्टि में किए सुधारों को मानक माना गया है। रैंकिंग के अनुसार, वर्ष 2017 की सूची में दून रेलवे स्टेशन को 581.7 अंक मिले थे, जो इस वर्ष 813.5 मिले हैं। यानि 231.9 अंकों की छलांग। देहरादून के प्रदर्शन को काफी सराहा भी गया है। 

इंप्रूवमेंट ए-वन श्रेणी की टॉप-10 सूची

रैंकिंग----स्टेशन--------2018--------2017--------सुधार

1--------भोपाल--------833.6--------499.2--------334.4

2--------दरभंगा--------757.1--------497.8--------259.3

3--------टाटानगर-----871.8--------616.2--------255.6

4--------चेन्नई इजी.--844.3--------596.6--------247.7

5--------अंबाला कैंट---773.7--------541--------232.7

6--------देहरादून--------813.5--------581.7------231.9

7--------तिरूपति--------965--------737.2--------227.7

8--------जोधपुर--------978--------759.2--------218.8

9--------मुंबई सीएसटी-893.4--------679.1------214.4

10------दादर--------766.4--------560.4--------206

ये रहे कारण

-स्टेशन में लिफ्ट की सुविधा

-स्वचालित सीढिय़ों की सेवा शुरू

-स्टेशन परिसर में 24 घंटों एटीएम सेवा

-नए प्लेटफॉर्म का निर्माण

-पार्किंग की सुविधा बेहतर हुई

-जीआरपी व आरपीएफ की यात्रियों की समस्या के प्रति तत्परता 

 यह भी पढ़ें: पहाड़ी शैली के पत्थर केदारनाथ धाम की सुंदरता पर लगाएंगे चार चांद

यह भी पढ़ें: यहां 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनेगा कांच का पुल, हवा में तैरेंगे आप

chat bot
आपका साथी