आज सुबह अष्टमी और दोपहर से नवमी होगी प्रारंभ

बुधवार सुबह राम अष्टमी में विशेष कन्या पूजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:06 PM (IST)
आज सुबह अष्टमी और दोपहर से नवमी होगी प्रारंभ
आज सुबह अष्टमी और दोपहर से नवमी होगी प्रारंभ

जागरण संवाददाता, देहरादून :

बुधवार सुबह राम अष्टमी में विशेष कन्या पूजन किया जाएगा। अष्टमी में दो मुहूर्त होंगे। पहला सुबह छह बजकर 20 मिनट से नौ बजकर 12 मिनट तक चलेगा, जबकि दूसरा मुहूर्त 10 बजकर 37 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। पंडित वंशीधर नौटियाल के बताया कि अष्टमी में दो मुहूर्त होंगे। इन दोनों मुहूर्त के दौरान अष्टमी में कन्या पूजन किया जाना होगा। बताया कि इसी दिन दोपहर से राम नवमी का मुहूर्त भी शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से नवमी प्रारंभ हो जाएगी, जो गुरुवार शाम 3 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। सप्तमी पर काल रात्रि की हुई पूजा

देहरादून : रायपुर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से 75वीं प्लेटिनम जुबली दुर्गा महोत्सव में सातवें दिन काल रात्रि स्वरूप की पूजा की गई। कामना की गई कि उनके जीवन से अंधकार रूपी कष्ट खत्म हो जाए। विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये सप्तरंगी छटा बिखेरी गई वहीं, विभिन्न स्थानों पर भी दुर्गा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

जूनियर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सप्तमी पर काल रात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की गई। सांस्कृतिक संध्या में रिनी व रूपा चक्रवर्ती के निर्देशन पर रंगारंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पुतल साह के नेतृत्व में गायन व हास्य नाटक 'बाप रे बाप' के रोचक नाटक ने आंगतुकों का मनोरंजन किया। इस दौरान कमेटी के महासचिव तापस चक्रवर्ती, प्रदीप मजूमदार, मानस हाजरा मौजूद रहे। वहीं, बंगा विधि दुर्गाबाड़ी सोसायटी की ओर से सर्राफा बाजार में हुए दुर्गोत्सव में विधिवत पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान समाजसेवी राकेश ओबेरॉय, सोसायटी के अध्यक्ष मेघनाथ मंडल आदि मौजूद रहे। दून घाटी मां दुर्गा सेवा समिति की ओर से कालिंदी एनक्लेव (बल्लीवाला चौक) में दुर्गा उत्सव मनाया गया। (जासं)

chat bot
आपका साथी