खराब हाल में है साहिया-उदपाल्टा मोटर मार्ग

साहिया साहिया-उदपाल्टा मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों के लिए परेशानी बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:31 PM (IST)
खराब हाल में है साहिया-उदपाल्टा मोटर मार्ग
खराब हाल में है साहिया-उदपाल्टा मोटर मार्ग

संवाद सूत्र, साहिया: साहिया-उदपाल्टा मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सड़क मार्ग पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे यहां दुर्घटना की आंशका को बढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

साहिया से उदपाल्टा गांव को जाने वाले मोटर मार्ग का पिछले कई वर्षो से निर्माण या मरम्मत नहीं होने के कारण मार्ग की स्थित बेहद दयनीय हो गई है। मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण यहां से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं रहा है। लगभग बारह गांवों के ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही से लेकर उनकी फसलों को मंडी तक ले जाने के लिए यही मुख्य मार्ग है। मार्ग के जर्जर होने से ग्रामीण व किसान मुश्किल में आ गए हैं। ग्रामीण सुरेश राय, नीरज राय, रितेश राय, अरुण राय, विक्की राय आदि का कहना है कि सड़क मार्ग के खराब हो जाने से यहां हर समय दुर्घटना का खतरा बन रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मार्ग का शीघ्र निर्माण किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी