बाइक की टक्कर से दसवीं की छात्रा की मौत

जागरण संवाददाता विकासनगर थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा हाईवे पर बैरागीवाला चौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:35 AM (IST)
बाइक की टक्कर से दसवीं की छात्रा की मौत
बाइक की टक्कर से दसवीं की छात्रा की मौत

जागरण संवाददाता, विकासनगर: थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा हाईवे पर बैरागीवाला चौक पर बस का इंतजार कर रही दसवीं की छात्रा को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे छात्रा और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक सवार का उपचार चल रहा है। वहीं देर रात मृतका के पिता ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे के करीब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ की कक्षा दस की छात्राएं बैरागीवाला चौक पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच हरबर्टपुर की ओर से आती बाइक ने छात्रा पायल यादव पुत्री अमर सिंह यादव निवासी जमनीपुर तप्पड़ को टक्कर मार दी। जिससे छात्रा जमीन पर गिर गई। उसके सिर पर काफी चोटें आई। जबकि बाइक सवार इंतजार पुत्र जाहिद हसन निवासी धर्मावाला भी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दारोगा विनोद कुमार ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल बाइक सवार का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्रा की मौत होने पर जमनीपुर तप्पड़ में मातम की स्थिति है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार मृतका के पिता अमर सिंह यादव ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया कि बाइक सवार इंतजार पुत्र जाहिद, पीछे बैठे सोहेब व अंकित सभी निवासीगण धर्मावाला ने लापरवाही से बाइक चलाकर उनकी पुत्री पायल को टक्कर मारी है, जिससे उसकी मौत हुई है। बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार बाइक इंतजार चला रहा था।

chat bot
आपका साथी