अंतिम दिन विकासनगर और सहसपुर विधानसभा सीट के लिए दस ने किए नामांकन

विकासनगर और सहसपुर विधानसभा सीट देहरादून जनपद की दस विधानसभा सीटों में शामिल हैं। आज शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन दोनों विकासनगर और सहसपुर सीटों पर उक्रांद और बसपा समेत 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:46 PM (IST)
अंतिम दिन विकासनगर और सहसपुर विधानसभा सीट के लिए दस ने किए नामांकन
विकासनगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कराकर वापस लौटती उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी प्रीति थपलियाल और गणेश काला। जागरण

जागरण संवाददाता, विकासनगर। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को विकासनगर तहसील में नामांकन कराने वाले प्रत्याशी जुटे। विकासनगर व सहसपुर सीट के लिए उक्रांद, बसपा समेत 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराए। दोनों सीटों पर पांच पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

विकासनगर तहसील में दोनों सहसपुर और विकासनगर विधानसभा सीटों की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। दोनों सीटों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, आप के प्रत्याशी गुरुवार को ही अपना नामांकन करा चुके थे। नामांकन कराने के अंतिम दिन शुक्रवार को सहसपुर सीट के लिए उक्रांद प्रत्याशी गणेश काला, बसपा प्रत्याशी योगराज, जय महाभारत पार्टी प्रत्याशी रामबचन राम, निर्दलीय कल्पना बिष्ट, निर्दलीय आकिल अहमद ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा, निर्दलीय देवेश्वर के भट्ट ने अपने एक और सेट दाखिल किए।

वहीं, विकासनगर सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी प्रीति थपलियाल, आप प्रत्याशी सुनीता बंसल, निर्दलीय नरेंद्र तोमर, सपा प्रत्याशी रघुवीर मेहता, निर्दलीय संदीप दुबे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। विकासनगर सीट के लिए कुल 11 और सहसपुर सीट पर 13 प्रत्याशी अपने नामांकन करा चुके हैं। रिटर्निंग आफिसर विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार व रिटर्निंग आफिसर सहसपुर मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने नामांकन प्रक्रिया कराई। रिटर्निंग आफिसर विनोद कुमार व लतिका सिंह ने बताया कि नामवापसी 31 जनवरी को होगी। मतदान 14 फरवरी और मतगणना 10 मार्च को होगी।

दो करोड़ अस्सी लाख है कांग्रेस प्रत्याशी की सपंत्ति

सहसपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी के बीच गुरुवार को अपना नामांकन कराया। नामांकन के दौरान रिर्टर्निंग आफिसर लतिका सिंह को दिए गए शपथ पत्र में चल-अचल संपत्ति दो करोड़ 80 लाख दर्शाई है। वर्ष 2017 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके आर्येंद्र के पास पत्नी की मिलाकर कुल एक करोड़ 98 लाख रुपये की संपत्ति थी।

कांग्रेस प्रत्याशी के हाथ में 18.80 लाख रुपये व 2 लाख रुपये पत्नी के हाथ में है। प्रत्याशी के पास 25 लाख रुपये की कार है, जबकि पत्नी के पास कार नहीं है। खुद के पास दस लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं, जबकि पत्नी के पास 16 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। कुल संपत्ति स्वयं के पास 2.30 करोड़ रुपये, पत्नी के पास तीस लाख 67 हजार रुपये की चल अचल संपत्ति है। कोई भी मुकदमा प्रत्याशी पर नहीं है।

chat bot
आपका साथी