उत्तराखंड में कुलाचें भरने लगा पारा, फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

मैदानों के साथ ही पहाड़ भी गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में भी नहीं बदलेगा।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 09:39 PM (IST)
उत्तराखंड में कुलाचें भरने लगा पारा, फिलहाल नहीं मिलेगी राहत
उत्तराखंड में कुलाचें भरने लगा पारा, फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में पारा अब कुलाचें भरने लगा है। मैदानों के साथ ही पहाड़ भी गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। रुद्रप्रयाग में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जबकि गोपेश्वर में यह 31 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में भी नहीं बदलेगा। 

गंगोत्री, यमुनोत्री, केदरानाथ और बदरीनाथ में मौसम साफ है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक यहां गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पारे में वृद्धि दर्ज की जाएगी। बुधवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इस बीच मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है। हरिद्वार में पारा 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो रुड़की में भी यही हाल है। वहीं कोटद्वार में यह 40 डिग्री पर रहा।

धाम------------------अधिकतम तापमान----न्यूनतम तापमान 

बदरीनाथ----------------------08----------------------2

केदारनाथ---------------------12---------------------01

गंगोत्री-------------------------11--------------------02

यमुनोत्री-----------------------09----------------------2

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बारिश से गिरा तापमान, मैदान में पारे का उछाल

यह भी पढ़ें: फिर करवट ले सकता है मौसम, पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में आंधी से एक मौत, विमानों की दून में कराई लैंडिंग; फिर तूफान की चेतावनी

chat bot
आपका साथी