देहरादून: अशासकीय कॉलजों के शिक्षक सरकार के खिलाफ दे रहे धरना, जानिए क्या है मांग

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(ग्रुटा) से जुड़े 18 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों की अनुदान राशि को जारी रखने की मांग को लेकर शिक्षक अपने-अपने कॉलेज में धरना दे रहे हैं। वे अंब्रेला विधेयक के प्राविधानों को लेकर विगत कई माह से विरोध कर रहे है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 01:39 PM (IST)
देहरादून: अशासकीय कॉलजों के शिक्षक सरकार के खिलाफ दे रहे धरना, जानिए क्या है मांग
अशासकीय कॉलजों के शिक्षक सरकार के खिलाफ दे रहे धरना।

देहरादून, जेएनएन। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध 18 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों ने बुधवार को अपने-अपने परिसरों में दो घंटे सरकार के खिलाफ धरना दिया। मांग की गई कि कैबिनेट ने हाल ही में जो अंब्रेला एक्ट को पारित किया, इसके चैप्टर 11ए में अशासकीय शिक्षकों के वेतन संबंधी प्रविधान को हटा दिया गया है। इसेे संशोधित कर शिक्षकों के वेतन के पुराने प्रविधान को बहाल किया जाए। इसको लेकर शहर के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज के सैंकड़ों शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने धरना दिया। 

एचएनबी गढ़वाल विवि-महाविद्यालय शिक्षक संघ (ग्रुटा) के महासचिव डॉ. डीके त्यागी ने बताया कि वह अपनी इस मांग को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, सांसद सभी को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सरकार के स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसको लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश है। बुधवार को सभी अशासकीय कॉलेज के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। डॉ. डीके त्यागी ने बताया कि शिक्षकों के इस विषय को और प्रभावी तरीके से उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के भीतर ग्रुटा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। 

इन कॉलेज शिक्षकों ने दिया धरना 

डीएवी कॉलेज देहरादून से डॉ. यूएस राणा, डॉ. डीके त्यागी, डॉ. राजेश पाल, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. एचबीएस रंधावा, डॉ. देवना शर्मा, डॉ. अनुपमा सक्सेना, डॉ. शशि किरण सोलंकी, डॉ. आरके पाठक, डॉ. अतुल सिंह, श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज से डॉ. आरपी सेमवाल, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ. संदीप नेगी, डॉ. एचवी पंत, डॉ. सुमंगल सिंह, डॉ. दीपाली सिंघल, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. संजय पडलिया, डॉ. हरीश जोशी शामिल हुए। एमकेपी पीजी कॉलेज से डॉ. रिचा कांबोज, डॉ. अलका कोहली, डॉ. चेतना पोखरियाल। डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून से डॉ. सोनू दिवेदी, डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रूपेश त्यागी। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियनों की प्रदेशव्यापी हड़ताल कल, केंद्र की नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी