उत्तराखंड को नुमाइंदगी पर असमंजस

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में उत्त

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 01:30 AM (IST)
उत्तराखंड को नुमाइंदगी पर असमंजस

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तराखंड को जगह मिलने पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। देर शाम तक प्रदेश के किसी भी सांसद का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। मंत्रिमंडल में आने के सबसे सशक्त दावेदार माने जा रहे और इस कारण मीडिया में चर्चा में आए अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के मुताबिक शनिवार शाम तक प्रधानमंत्री कार्यालय या केंद्रीय संगठन से इस संबंध में किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया गया था। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने भी इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाले में ही गेंद को रखा। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि लगता है प्रधानमंत्री इस दिशा में उचित निर्णय लेंगे।

केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर प्रदेशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं। कारण इस बार प्रदेश से पांचों सांसद भाजपा के ही जीते हैं। इनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूडी, भगत सिंह कोश्यारी व रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मंत्रिमंडल का फिर से विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश से कम से कम एक सांसद के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी। तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की दावेदारी को लेकर चर्चाएं थीं लेकिन अलग-अलग कारणों से लगता नहीं कि इनका नंबर लग पाएगा। हालांकि श्री खंडूड़ी शनिवार दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बीच अल्मोड़ा सुरक्षित सीट के युवा सांसद अजय टम्टा के मंत्रिमंडल में जाने की चर्चाएं सबसे अधिक हैं। बावजूद इसके इस फेरबदल में उत्तराखंड के प्रतिनिधित्व को लेकर असमंजस है। कारण यह कि सांसद टम्टा के पास प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में अभी तक संपर्क नहीं किया गया है। सांसद श्री टम्टा ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, हालांकि वे एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए फरीदाबाद जा रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का कहना है कि इस मंत्रिमंडल के फेरबदल के संबंध में प्रधानमंत्री को निर्णय लेना है। रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी