राजकीय महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश में राजकीय महाविद्यालय की जमीन पर कब्जे को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर रोष जताया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 04:54 PM (IST)
राजकीय महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा, छात्रों ने किया प्रदर्शन
राजकीय महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा, छात्रों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश, जेएनएन। रेलवे रोड पर राजकीय महाविद्यालय की जमीन पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ छात्रों ने एकबार फिर से छात्रों ने आवाज उठाई है। छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने इस भूखंड के सामने एक दिवसीय धरना दिया। 

रेलवे रोड पर राजकीय महाविद्यालय की भूमि छात्रावास और स्टाफ आवास निर्माण के लिए आवंटित हुई थी। इस भूमि पर वर्षों से एक लकड़ी की टाल, आरा मशीन और कुछ कबाड़ का काम करने वालों का कब्जा है। उक्त भूमि का मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। पूर्व में भी छात्रों में इस भूमि को खाली कराने के लिए अनशन और आंदोलन किया था।

राजकीय महाविद्यालय के वर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारियों ने इस मामले में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। बुधवार को भूखंड के समीप छात्रों ने एक दिवसीय धरना दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद पवार और महासचिव शिवा सिंह ने कहा कि इस मामले में कॉलेज और स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है। महाविद्यालय की भूमि को खाली कराया जाना जरूरी है। धरना देने वालों में प्रदीप कौशिक, शुभम शर्मा, आदित्य शर्मा, सुमित, अमन पांडे आदि शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: उत्तराखंड के 17 सरकारी डिग्री कॉलेजों को मिले मुखिया

यह भी पढ़ें: स्कूलों में पढ़ाई का ढर्रा नहीं और विभाग मासिक परीक्षा की तैयारी में

chat bot
आपका साथी