बदरी-केदार मंदिर समिति मामला, हाइकोर्ट की डबल बेंच में जाएगी सरकार

बदरी-केदार मंदिर समिति को भंग करने के मामले को लेकर अब राज्य सरकार हार्इकोर्ट की डबल बेंच का दरवाजा खटखटाएगी।

By raksha.panthariEdited By: Publish:Sat, 09 Sep 2017 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Sep 2017 10:52 PM (IST)
बदरी-केदार मंदिर समिति मामला, हाइकोर्ट की डबल बेंच में जाएगी सरकार
बदरी-केदार मंदिर समिति मामला, हाइकोर्ट की डबल बेंच में जाएगी सरकार

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) को भंग करने संबंधी सरकार के फैसले को निरस्त करने के हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार अब डबल बेंच में चुनौती देगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एकल पीठ में सरकार की ओर से सही ढंग से पैरवी नहीं हुई। लिहाजा, सरकार ने अब यह फैसला लिया है। 

मौजूदा राज्य सरकार ने पूर्व में बीकेटीसी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई के बाद हाल में ही अदालत ने सरकार के फैसले को निरस्त करने के आदेश दिए। इससे सरकार को झटका लगा। अब सरकार ने बीकेटीसी को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मंदिर समिति का गठन मानकों के अनुसार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में इस वाद में हमारे अधिवक्ता ठीक से पैरवी नहीं कर पाए। लिहाजा, सरकार अब हाईकोर्ट की डबल बेंच में जाएगी। 

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने श्री बदरी-केदार मंदिर समिति भंग करने के आदेश को किया निरस्त

यह भी पढ़: जमीन कटी फिर भी नहीं पहुंची सड़क, हार्इकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

chat bot
आपका साथी