रणजी ट्रॉफी मैच के सफल संचालन के लिए सरकार तैयार

उत्तराखंड सरकार रणजी ट्रॉफी के सफल संचालन के लिए कोर्इ भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए सरकार एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने जा रही है।

By raksha.panthariEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2017 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2017 10:42 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी मैच के सफल संचालन के लिए सरकार तैयार
रणजी ट्रॉफी मैच के सफल संचालन के लिए सरकार तैयार

डोईवाला, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रिकेट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राज्य में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित रणजी ट्रॉफी मैच के सफल संचालन करने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने पर सहमति बनी। कमेटी में मौजूदा सभी संगठनों के एक-एक सदस्य को सम्मिलित करने पर भी सहमति बनी। 

उत्तराखंड में प्रस्तावित रणजी ट्रॉफी के सफल संचालन के लिए जो कमेटी बनार्इ गर्इ है, उसमें दिव्य नौटियाल, चंद्रकांत आर्य, पीसी वर्मा, राजेंद्र पाल और संजय गुसाईं के नाम संगठनों की ओर से शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी संगठनों के द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षरित एक अनापत्ति पत्र भी बीसीसीआई को भेजा जाएगा, जिससे देहरादून में आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के आयोजन में कोई समस्या ना हो। 

वहीं सीएम ने क्रिकेट एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने उनसे आह्वान किया कि वह राज्य हित में और यहां उभरते युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के हित में एक होकर एक क्रिकेट एसोसिएशन बनाने के लिए सहायता करें। 

खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे देश का नाम रोशन

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के बहुत से क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन राज्य की अपनी क्रिकेट टीम ना होने के कारण वो उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते हैं। बहुत से युवा खिलाड़ियों को अन्य राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन अपनी टीमों में खेलने भी नहीं देती हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि उत्तराखंड की अपनी कोई एक क्रिकेट एसोसिएशन नहीं है जिसे बीसीसीआई द्वारा मान्यता मिली हो।

राज्य के लिए एक सुनहरा अवसर

वहीं इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जब राज्य को किसी रणजी ट्रॉफी मैच की मेजबानी करने का अवसर मिला है। खेल मंत्री पांडे ने भी सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से उत्तराखंड के हित में एकजुट होकर रणजी ट्रॉफी मैच को सफलतापूर्वक आयोजित कराने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: रामपुर क्लब व परेड ग्राउंड की टीम बनी वॉलीबाल विजेता

यह भी पढ़ें: प्रीमियर बैडमिंटन लीग में मुंबई रॉकेट्स से खेलेंगी कुहू गर्ग

यह भी पढ़ें: लिटिल स्टार ए और कोटद्वार नाइटराइडर्स की शानदार जीत 

chat bot
आपका साथी