मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर स्टाफ नर्स की प्रस्तावित परीक्षा स्थगित

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के दो शहर हल्द्वानी व देहरादून में आगामी 28 मई को प्रस्तावित स्टाफ नर्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में जून के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 09:53 AM (IST)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर स्टाफ नर्स की प्रस्तावित परीक्षा स्थगित
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगामी 28 मई को प्रस्तावित स्टाफ नर्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के दो शहर हल्द्वानी व देहरादून में आगामी 28 मई को प्रस्तावित स्टाफ नर्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा प्रदेश के सभी जनपदों में जून के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ आमवाला के संयुक्त निदेशक डॉ. मुकेश पांडे ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से भी निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और केवल दो ही जिलों में परीक्षा केंद्र होने के कारण फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने बताया के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा विभाग की ओर से स्टाफ नर्स की 2621 रिक्त पदों के लिए परीक्षा प्रस्तावित थीं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केवल दो जिलों में इसके आयोजन को ठीक नहीं माना गया।

उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन स्थल देहरादून व हल्द्वानी शहर में ही होने से परीक्षार्थियों की भीड़ लगती। जो कोरोनाकाल में ठीक नहीं होता। इसके अलावा प्रदेशभर के परीक्षार्थियों को लंबा सफर तय करना पड़ता, ये भी कोरोना की दृष्टि से उचित नहीं माना गया। सभी जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-आयुष्मान योजना के तहत होगा ब्लैक फंगस का इलाज, सूचीबद्ध अस्पतालों को दिए निर्देश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी