गुजरात से देहरादून व हरिद्वार के बीच चलेंगी बसें

राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम को अहमदाबाद से देहरादून व हरिद्वार के बीच बस सेवा संचालन करने पर सहमति प्रदान कर दी गई।

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:14 PM (IST)
गुजरात से देहरादून व हरिद्वार के बीच चलेंगी बसें
गुजरात से देहरादून व हरिद्वार के बीच चलेंगी बसें

देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम को अहमदाबाद से देहरादून व हरिद्वार के बीच बस सेवा संचालन करने पर सहमति प्रदान कर दी गई। इसके अलावा एसटीए ने राष्ट्रीय परमिट पर संचालित होने वाले वाहनों को प्रदेश में अपंजीकृत सेवा प्रदाताओं के साथ काम करने पर भी सहमति जता दी है।

शनिवार को सचिवालय में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच हुए परिवहन करार को अंगीकृत किया गया और इसी के अनुरूप परमिट जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसटीए द्वारा वर्ष 2012 में उत्तराखंड परिवहन निगम को जारी 109 परमिटों पर भी चर्चा हुई। इस मामले में उच्च न्यायालय ने बगैर परिवहन समझौते के अंतर्राज्यीय मार्गो पर जारी परमिटों को वापस अथवा निरस्त करने के लिए एसटीए को निर्देश दिए थे। 

दरअसल, यह फैसला तब आया था जब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिवहन समझौता नहीं हुआ था। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब दोनों राज्यों में परिवहन समझौता हो चुका है इसलिए परिवहन निगम नए सिरे से इन परमिटों के लिए आवेदन करेगा। बैठक में एक अहम निर्णय ऑनलाइन टैक्सी सेवा दे रहे वाहनों के संबंध में भी लिया गया। 

दरअसल, परिवहन विभाग ने सभी टैक्सी, मैक्सी पर यह शर्त लगा रखी है कि वह उत्तराखंड में अपंजीकृत एग्रीगेटर (सेवा प्रदाता कपंनी) के अंतर्गत अपने वाहनों का संचालन नहीं करेंगे। ऑनलाइन सेवा देने वाली कंपनियों ने इसका विरोध किया था। उनका तर्क यह था कि राष्ट्रीय परमिट प्राप्त वाहनों पर शर्त केवल केंद्र सरकार ही लगा सकती है। इस कारण प्रदेश इन पर रोक नहीं लगा सकता। 

इस तथ्य को देखते हुए एसटीए ने राष्ट्रीय परमिट से चलने वाले वाहनों को इस दायरे से बाहर करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त परिवहन शैलेश बगोली ने की। बैठक में एसटीए की सचिव व अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह के अलावा एसटीए के सदस्य सुंदर सिंह रावत व रकित वालिया आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब पंतनगर एयरपोर्ट से कोहरे में भी उड़ सकेंगे विमान

यह भी पढ़ें: अब रॉन्ग साइड चलना पड़ेगा भारी, सड़क फाड़ देगी आपका टायर; जानिए कैसे

chat bot
आपका साथी