स्पोर्टस कॉलेज, चंपावत व देहरादून ने जीते फुटबाल मुकाबले

स्पोर्टस कॉलेज में शुरू हुई राज्य स्तरीय अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन स्पोर्टस कॉलेज, चंपावत, नैनीताल व देहरादून की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2017 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 25 Sep 2017 11:06 PM (IST)
स्पोर्टस कॉलेज, चंपावत व देहरादून ने जीते फुटबाल मुकाबले
स्पोर्टस कॉलेज, चंपावत व देहरादून ने जीते फुटबाल मुकाबले

देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक-बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के पहले दिन स्पोर्टस कॉलेज, चंपावत, नैनीताल व देहरादून की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। 

स्पोर्टस कॉलेज में शुरू हुई प्रतियोगिता में पहला मुकाबला स्पोर्टस कॉलेज व चमोली के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में स्पोर्टस कॉलेज ने चमोली को 7-0 से शिकस्त दी। 

चंपावत व उधमसिंहनगर के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में चंपावत ने 4-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला नैनीताल व पौड़ी के बीच खेला गया, संघर्षपूर्ण मुकाबले में नैनीताल ने 1-0 से जीत दर्ज की। चौथे मुकाबले में देहरादून ने चमोली को एकतरफा 6-0 से हराया। 

पांचवा मैच स्पोर्टस कॉलेज व देहरादून के बीच खेला गया। इसमें स्पोट्र्स कॉलेज ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले प्रतियोगिता शुभारंभ स्पोट्र्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने किया। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल, जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, सतीश भट्ट, भोपाल सिंह, एसडीएस रावत, त्रिभुवन बिष्ट, रवि रावत आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए रणजी में करेंगे मेहनत

यह भी पढ़ें: कारमन स्कूल और सेंट ज्यूड्स की फुटबाल में शानदार जीत

यह भी पढ़ें: एफसी दून और गढ़वाल स्पोर्टिंग की फुटबाल में शानदार जीत

chat bot
आपका साथी