विभागों के कामकाज पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 07:21 PM (IST)
विभागों के कामकाज पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष
विभागों के कामकाज पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश, [जेएनएन]: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। विभागों के कामकाज पर वह भड़क गए। विभाग के अधिकारियों के रवैया से नाखुश विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद जिला मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात पर नाराजगी जताई कि 15 अक्टूबर को रायवाला में कृषि मेले का आयोजन हुआ। वहां जो अधिकारी अनुपस्थित थे उनकी उन्होंने सूची मांगी थी। मगर साढ़ें तीन महीने बीतने पर भी सूची नहीं मिली। इसके लिए भी उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी का स्पष्टीकरण देने को कहा।

इस दौरान बैठक में मौजूद जिला सहायक कृषि अधिकारी रायपुर अभिलाषा डिप्रेशन में आ गई और वहां कुर्सी पर गिर गई। नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी इन्हें राजकीय चिकित्सालय ले गई। 

यह भी पढ़ें: भाजपा का पलटवार, रावत साबित करें आरोप; अन्यथा सियासत छोड़ दें

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार का राजकीय व राष्ट्रीयकरण कर रही है भाजपा: हरीश रावत

chat bot
आपका साथी