पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन स्थगित

संसदीय कार्यप्रणाली में सुधार के मद्देनजर देशभर के राज्यों के पीठासीन अधिकारियों का 11 से 15 नवंबर तक देहरादून में होने वाला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 09:51 PM (IST)
पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन स्थगित
पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन स्थगित

राज्य ब्यूरो, देहरादून: संसदीय कार्यप्रणाली में सुधार के मद्देनजर देशभर के राज्यों के पीठासीन अधिकारियों का 11 से 15 नवंबर तक देहरादून में होने वाला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार अपरिहार्य कारणों से सम्मेलन स्थगित किया गया है। जल्द ही इसकी नई तिथि तय कर इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।

देश के सभी राज्यों की विधानसभा व विधान परिषद के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 11 से 15 नवंबर तक देहरादून में प्रस्तावित किया गया था। सम्मेलन में लोकसभा व राज्यसभा के अलावा राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिन राज्यों में विधान परिषद हैं, उनके सभापति व उपसभापति के साथ ही विधानसभा सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों को शिरकत करनी थी। सम्मेलन का मकसद सदन की कार्यवाही का बगैर व्यवधान सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उपायों पर मंथन के साथ ही संसदीय कार्यप्रणाली में सुधार के उपायों पर चर्चा करना था। सम्मेलन को इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा था कि इसके भविष्य में सदन की कार्यवाही के संचालन के नियमों में बड़ा बदलाव आ सकता है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन स्थगित होने का पत्र उन्हें आज ही मिला।

chat bot
आपका साथी