पीएम मोदी के योग शिविर से पहले पेड़ पर मिला सांप, वन विभाग ने उठाए ये कदम

वन विभाग की टीम ने एफआरआइ में चंदन के पेड़ से एक सांप पकड़ा। साथ ही गुलदार और बंदरों के संभावित खतरे के मद्देनजर पिंजरे भी लगाए हैं।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 08:54 PM (IST)
पीएम मोदी के योग शिविर से पहले पेड़ पर मिला सांप, वन विभाग ने उठाए ये कदम
पीएम मोदी के योग शिविर से पहले पेड़ पर मिला सांप, वन विभाग ने उठाए ये कदम

देहरादून, [जेएनएन]: एफआरआइ में पीएम नरेंद्र मोदी के योग शिविर में जन्य जीव कोई व्यवधान पैदा न करें, इसके लिए वन विभाग ने भी कमर कस ली है। वन विभाग की टीम ने एफआरआइ में चंदन के पेड़ से एक सांप पकड़ा। साथ ही गुलदार और बंदरों के संभावित खतरे के मद्देनजर पिंजरे भी लगाए हैं। 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार की सुबह पीएम मोदी देहरादून के एफआरआइ में योग शिविर का संचालन करेंगे। इस दौरान करीब पचास हजार से अधिक लोगों के शिविर में पहुंचने की संभावना है। वहीं, पीएम मोदी के साथ-साथ ही अन्य जनपदों में सुबह विभिन्न स्थानों पर लोग योग करेंगे।  

एफआइआइ में आयोजित होने वाले योग शिविर में लोगों की सुरक्षा के लिए जहां पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, वन विभाग ने भी जंगली जानवरों के साथ ही सांप के खतरों से निपटने के लिए कसरत शुरू कर दी है। इसके लिए वन विभाग की तीन टीमें गठित की गई हैं। 

मालसी रेंज, देहरादून रेंज और वन विभाग मुख्यालय की टीमें एफआइआइ क्षेत्र का मुआयना कर रही हैं। कल शाम इस टीम को चंदन के पेड़ पर एक धामन सांप दिखाई दिया। इसे विभागीय टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक एफआरआइ क्षेत्र में जहां बंदर काफी नजर आते हैं, वहीं गुलदार भी यहां कभी-कभार देखे जाते रहे हैं। इसी के मद्देनजर क्षेत्र में बंदरों व गुलदार के संभावित इलाकों में पिंजरे लगाए गए हं। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के योग शिविर की तैयारी पूरी, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक प्लान

यह भी पढ़ें: 32 साल पहले पीएम मोदी को देवभूमि के इस स्थान से मिली थी योग की प्रेरणा

यह भी पढ़ें: योग से पहले प्रधानमंत्री मोदी देंगे देश-दुनिया को संदेश

chat bot
आपका साथी