सूर्योदय देखने गए मोहाली के छह छात्र पहाड़ी में फंसे, पुलिस ने किया रेस्‍क्‍यू

ऋषिकेश मुनिकीरेती तपोवन के क्यार्की गांव की पहाड़ी पर मोहाली से आए छह छात्र सूर्योदय देखने चढ़े, लेकिन वह रास्ता भटकने के कारण पहाड़ी में फंस गए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 07:40 PM (IST)
सूर्योदय देखने गए मोहाली के छह छात्र पहाड़ी में फंसे, पुलिस ने किया रेस्‍क्‍यू
सूर्योदय देखने गए मोहाली के छह छात्र पहाड़ी में फंसे, पुलिस ने किया रेस्‍क्‍यू

ऋषिकेश, [जेएनएन]: मुनिकीरेती तपोवन के क्यार्की गांव की पहाड़ी पर मोहाली से आए छह छात्र सूर्योदय देखने चढ़े, लेकिन वह रास्ता भटकने के कारण पहाड़ी में ही फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर इन छात्रों को सकुशल नीचे उतारा। 

मोहाली पंजाब से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च डेवलपमेंट मोहाली पंजाब से 50 छात्रों का दल ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में घूमने आया हुआ था। रात्रि में  ग्राम क्यार्की में सुमित पाल निवासी कैलाश गेट के कैम्प में रुके हुए थे। छात्रों में से छह छात्र सुबह के समय सनराइज देखने के लिए पहाड़ की ओर ऊंचाई पर चले गए और आगे जाकर रास्ता भटक गए।

रास्ता भटके छात्रों द्वारा, जिसकी सूचना अन्य छात्रों को दी गई। थाना मुनिकीरेती को सूचना प्राप्त होने पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा ग्राम क्यार्की से ऊपर पहाड़ पर जाकर रास्ता भटके हुए छात्रों को रेस्क्यू कर सकुशल नीचे लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इन छात्रों में निरंजन पुत्र नारायण सिंह निवासी सुंदरपुर रोहतक हरियाणा, सत्येंद्र नारायण सिंह निवासी उपरोक्त, सुषमा पुत्री अशोक कुमार निवासी मानसा पंजाब, उर्वशी पुत्री गोविंद चंद्र निवासी हैमिल्टनगंज अलीपुर पश्चिम बंगाल, तेजवीर पुत्र रणधीर निवासी अलेवा जींद हरियाणा, सुनील पुत्र हरिपाल निवासी खजुरिया शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश शामिल है।

यह भी पढ़ें: बंगाल का नौ सदस्यीय दल फंसा पनपतिया ट्रैक पर, एक की मौत

यह भी पढ़ें: गंगा में फंसे तीन श्रद्धालु, रेस्क्यू कर बचाया

chat bot
आपका साथी