Single Use Plastic Ban : अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हरकी पैड़ी पर दिया धरना, कहा- एकतरफा कार्रवाई कर रहा प्रशासन

Single Use Plastic Ban एक जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं इसी बीच शनिवार को हरिद्वार के व्यापारियों ने समस्याओं की सुनवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।

By Nirmala BohraEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 01:41 PM (IST)
Single Use Plastic Ban : अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हरकी पैड़ी पर दिया धरना, कहा- एकतरफा कार्रवाई कर रहा प्रशासन
Single Use Plastic Ban : व्यापारियों ने हरकी पैड़ी पर दिया धरना

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Single Use Plastic Ban : एक जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्‍तराखंड में भी सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध है और इसका प्रयोग करने वाले लोगों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी बीच हरिद्वार के व्यापारियों ने समस्याओं की सुनवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।

सिग्नल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को बैन करने की मांग

शनिवार को हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हर की पैड़ी पर धरना दिया। उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले में उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहा है और एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने सरकार से सिग्नल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को बैन करने की मांग की है।

रोड़ी बेलवाला और हरकी पैड़ी से 500 किग्रा पालीथिन जब्त

हरिद्वार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्लास्टिक कैन और पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने करीब 500 किलोग्राम कैन और पालिथिन जब्त की। प्रतिबंध के बावजूद धर्मनगरी में प्लास्टिक कैन और पालीथिन की बिक्री और उपयोग जारी है। हालांकि समय-समय नगर निगम की टीम और प्रशासन की ओर से इसे जब्त करने और चालान की कार्रवाई की जा रही है।

500 किलोग्राम प्लास्टिक कैन और पालीथिन जब्त की

कांवड़ मेला नजदीक आने के चलते नगर निगम टीम ने अभियान तेज कर दिया है। टीम ने हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 500 किलोग्राम प्लास्टिक कैन और पालीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत, गौहर हयात, वेदपाल, रामअवतार, अभिषेक गुप्ता, संजीव, सुभाष, अकरम, रामपाल, मंजीत आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :- Single Use Plastic Ban : 'हम नहीं सुधरेंगे', प्रतिबंध के बावजूद उत्‍तराखंड में सिंगल यूज प्‍लास्टिक का धड़ल्‍ले से प्रयोग, तस्‍वीरों में देखें

chat bot
आपका साथी