उत्तराखंड में म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग करेंगी गायिका नेहा कक्कड़

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने मुलाकात की। इस मौके पर नेहा ने कहा कि वह अपनी म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में करेंगी।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 11:46 AM (IST)
उत्तराखंड में म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग करेंगी गायिका नेहा कक्कड़
उत्तराखंड में म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग करेंगी गायिका नेहा कक्कड़

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने मुलाकात की। इस मौके पर नेहा ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गंतव्य विकसित करने के साथ ही टिहरी झील सहित अन्य झीलों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ने की कार्ययोजना बना रही है।

नेहा कक्कड़ ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग भी उत्तराखंड में करेंगी।

यह भी पढ़ें: बिग-बी की सलामती को रजनीकांत ने मांगी दुआ, संतो को परोसा भोजन

यह भी पढ़ें: रजनीकांत बोले, बिग बी की सलामती के लिए करूंगा ईश्वर से प्रार्थना

यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिली है जान से मारने की धमकी! 

chat bot
आपका साथी