श्रीदेव सुमन विवि ने प्रश्न पत्र की समय सीमा घटाई

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रश्न पत्र की समय सीमा तीन घंटे से घटाकर ढाई घंटे कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 08:58 PM (IST)
श्रीदेव सुमन विवि ने प्रश्न पत्र की समय सीमा घटाई
श्रीदेव सुमन विवि ने प्रश्न पत्र की समय सीमा घटाई

जागरण संवाददाता, देहरादून: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रश्न पत्र की समय सीमा तीन घंटे से घटाकर ढाई घंटे कर दी है। सेमेस्टर सिस्टम में एक पेपर में 80 सवालों के जवाब देने होते हैं, जबकि वार्षिक परीक्षा में 100 सवालों के उत्तर के लिए तीन घंटे निर्धारित होते हैं।

शुक्रवार को विवि की परीक्षा समिति की बैठक कैंप कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता विवि के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों का अनुमोदन किया गया। निर्णय लिया गया कि श्रीदेव सुमन विवि के संबद्ध कई महाविद्यालयों में ऐसे कोर्स भी हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 10 से कम है और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। ऐसे महाविद्यालयों से उन कोर्स को नजदीक के महाविद्यालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे कोर्सवार शिक्षकों की जरूरत भी पूरी होगी। बैठक में विवि के वार्षिक शैक्षणिक केलैंडर व वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा को मंजूरी दी गई। 30 जून तक सभी विषयों की परीक्षा संपन्न की जाएगी और 25 जुलाई तक सभी कोर्स के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जिन परीक्षा केंद्रों में नकल की शिकायत एवं मामले सामने आए हैं उन महाविद्यालय में तत्काल प्रभाव से परीक्षा केंद्र रद करने की सिफारिश की गई। ऐसे केंद्रों को विशेष जांच टीम निगरानी रखेगी और कुछ वर्षो में बेहतर कार्य अनुभव के बाद उन्हें दोबारा परीक्षा केंद्र आवंटित किए जा सकते हैं। परीक्षा मूल्यांकन के चार केंद्र को मंजूरी भी बैठक में अनुमोदित की गई। विवि की वर्ष 2019 की विवरणिका को मंजूरी दे दी गई। कुलपति ने बताया कि विवि ने सीमित स्टाफ के बावजूद इस वर्ष बीएड की प्रवेश परीक्षा परिणाम मात्र 10 दिन के भीतर घोषित कर दिया है। परीक्षा 30 जून को प्रदेश के 13 केंद्रों में ली गई थी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के अन्य मुद्दों एवं परीक्षा से संबंधित लंबित मामलों को भी बैठक में मंजूरी दे दी गई। बैठक में विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ. दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान सहित परीक्षा समिति के सभी 16 सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी