बेहतर शिक्षा के लिए एसजीआरआरयू और यूकॉस्ट मिलकर करेंगे शोध

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) व उत्तरांचल स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) गुणवतापरक शिक्षा व शोध कार्यों पर मिलकर काम करेंगे।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:11 PM (IST)
बेहतर शिक्षा के लिए एसजीआरआरयू और यूकॉस्ट मिलकर करेंगे शोध
बेहतर शिक्षा के लिए एसजीआरआरयू और यूकॉस्ट मिलकर करेंगे शोध

देहरादून, [जेएनएन]: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) व उत्तरांचल स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) गुणवतापरक शिक्षा व शोध कार्यों पर मिलकर काम करेंगे। इस संदर्भ में एसजीआरआरयू के कुलपति डॉ. पीतांबर प्रसाद ध्यानी व यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए। 

यूकॉस्ट में आयोजित समारोह में दोनों संस्थानों के बीच एमओयू साइन किया गया। जिसके तहत दोनों संस्थानों की फैकल्टी व शोधार्थियों को एक-दूसरे के यहां हो रहे नवीन शोध कार्यों को जानने समझने का अवसर मिलेगा। 

एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं एक-दूसरे के संस्थान में जाकर वहां हो रहे शोध एवं शैक्षणिक कार्यों में सहभागी भी बन सकेंगे। एसजीआरआर विवि के कुलपति डॉ. ध्यानी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन शिक्षा व शोध को नए आयाम देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। 

इसी के तहत विवि ने 18 विषयों में 243 पीएचडी सीटें सृजित कर युवाओं को शोध कार्य के लिए प्रेरित किया है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कुलपति व यूकॉस्ट के महानिदेशक को इस समझौते के लिए बधाई दी है। 

इस अवसर पर यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार, डॉ. कीर्ति जोशी, डॉ. पीयूष जोशी, डॉ. आशुतोष मिश्रा व डॉ. डीपी उनियाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: एसजीआरआर विवि ने एम्स ऋषिकेश से मिलाया हाथ, छात्रों को मिलेगा यह फायदा

यह भी पढ़ें:  इस स्‍कूल के बच्चे सात मिनट में बनाते उत्तराखंड का नक्शा, बोलते फर्राटेदार अंग्रेजी

chat bot
आपका साथी