देहरादून: आशारोड़ी बेरियर पर ओवरलोडिंग में सात ट्रक और दो डंपर सीज, विकासनगर में भी हुई कार्रवाई

अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने रात को अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने चौकी आशारोड़ी बैरियर पर ओवरलोड माल ला रहे सात डंपर ईंट के और दो डंपर बजरी में सीज किए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 01:59 PM (IST)
देहरादून: आशारोड़ी बेरियर पर ओवरलोडिंग में सात ट्रक और दो डंपर सीज, विकासनगर में भी हुई कार्रवाई
आशारोड़ी बेरियर पर ओवरलोडिंग में सात ट्रक और दो डंपर सीज।

देहरादून, जेएनएन। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने रात को अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने चौकी आशारोड़ी बैरियर पर ओवरलोड माल ला रहे सात डंपर ईंट के और दो डंपर बजरी में सीज किए। वहीं, विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने पुल नंबर एक के पास से डंपर को अवैध खनन मेें संलिप्त पाते हुए  सीज करने की कार्रवाई की।

उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा ने बताया कि अवैध खनन पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। पहले भी कई खनन सामग्री के डंपर सीज कर चुके हैं। इसी के तहत मंगलवार को ये अभियान चलाया गया था और कार्रवाई की गई। वहीं, विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने पुल नंबर एक डाक्टरगंज के पास से चेकिंग के दौरान एक डंपर को अवैध खनन में  सीज करने की कार्रवाई की। इससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि डाकपत्थर से रामपुर मंडी तक यमुना का एक किनारा उत्तराखंड और दूसरा किनारा हिमाचल प्रदेश में होने का फायदा अवैध खनन करने वाले उठा रहे हैं। यमुना में अवैध खनन करने वाले हर उस रास्ते पर मुखबिर टाइप युवकों को खड़ा रखते हैं, जो पुलिस या प्रशासन की गाड़ियां नदी की ओर आते देखकर अवैध खनन करने वालों को फोन से सूचना दे देते हैं। 

इससे पुलिस या प्रशासन की कार्रवाई में गिने चुने वाहन ही हत्थे चढ़ पाते हैं, क्योंकि अवैध खनन करने वाले अपने वाहनों को पुलिस के नदी पर पहुंचने से पहले ही हिमाचल सीमा में लेकर भाग जाते हैं। यमुना में अवैध खनन की शिकायत पर सोमवार की रात में एसएसआई राम नरेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस ने पुल नंबर एक डाक्टरगंज के पास से अवैध खनन से भरा एक डंपर पकड़ कर सीज किया। डंपर यमुना से अवैध खनन भरकर ले जा रहा था। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: विकासगनर में अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर-ट्राली और एक पिकअप सीज

chat bot
आपका साथी