वरिष्ठ नागरिकों ने समाज सेवा का संकल्प लिया

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर तीर्थनगरी के वरिष्ठ नागरिकों ने समाजसेव

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 09:01 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों ने समाज सेवा का संकल्प लिया

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर तीर्थनगरी के वरिष्ठ नागरिकों ने समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर मायाकुंड में आयोजित गोष्ठी के मुख्य वक्ता हनुमत पीठाधीश्वर रामेश्वर दास श्रीवैष्णव ने कहा कि भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की जरूरत है। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समाज में संस्कार नहीं होता उस समाज के लोग दिशाविहीन हो जाते हैं, जो सामाजिक विघटन का कारण बनते हैं। भरत मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य कै. डीडी तिवारी ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ चढ़कर दायित्व निभाने की जरूरत है। व्यक्ति भले ही सेवा से रिटायर हो जाए, लेकिन अपने दायित्वों के बखूबी निर्वहन से वह समाज में सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज करा सकता है। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने का निर्णय लिया। संगठन के अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में संस्था कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। कार्यक्रम में डीके वाष्र्णेय, आइडी जोशी, कमला प्रसाद भट्ट, हरगोपाल अग्रवाल, केसी जोशी, यशपाल अग्रवाल, धर्मेश्वर दीक्षित, दिनेश मुद्गल, सीएस शर्मा, महिपाल त्यागी, वीरेंद्र पाल सिंह, रमेश जैन, पीडी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। संचालन सतेंद्र कुमार व कीमती लाल चावला ने किया।

chat bot
आपका साथी