डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मिला तोहफा Dehradun News

डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में आउटसोर्स से तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:03 PM (IST)
डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मिला तोहफा Dehradun News
डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मिला तोहफा Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में आउटसोर्स से तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बैंक की 77वीं सामान्य निकाय की बैठक में इन कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही इन्हें आउटसोर्स से हटाकर बैंक संविदा पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 

हरिद्वार रोड स्थित राधा कृष्ण वेडिंग प्वाइंट में मंगलवार को हुई बैठक में जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मासिक वेतन 15 हजार रुपये किए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा ऋण योजना का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचाने के लिए सात दिन के भीतर ऋण पास करने समेत अन्य प्रस्ताव रखे गए। बैठक में सभी नौ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में होमगार्डों को स्थापना दिवस पर मिलेगी सौगात, पढ़िए पूरी खबर

इसके बाद बैंक के अध्यक्ष अमित चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि साल 1924 में बैंक का गठन किया गया था। इसके 95 साल बाद बैंक ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 करोड़ आठ लाख 21 हजार का सर्वाधिक लाभ हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसमें से बैंक की सदस्य समितियों और अंशधारकों को 15 प्रतिशत लाभांश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सरकारी कार्मिकों को 25 दिसंबर को अटल आयुष्मान की सौगात

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक ने लोगों खासकर किसानों को ऋण उपलब्ध करा राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राहकों को नेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी। बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष बसंत सिंह, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक कुमार, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

उत्तराखंड में कर्ज लेकर होगा पेंशन और एरियर का भुगतान, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी