राशन डीलरों पर कसी नकेल, विभाग ने मारे छापे

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 09:09 PM (IST)
राशन डीलरों पर कसी नकेल, विभाग ने मारे छापे

जागरण संवाददाता, देहरादून: लगातार मिल रही राशन डीलरों की शिकायतों पर आखिर विभाग की नींद टूटने लगी है। आपूर्ति विभाग ने दो दिन में दर्जनों राशन की दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान कई राशन की दुकानें बंद मिलीं तो कई पर खामियां पाई गईं। विभाग ने अनियमितता वाली दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि जिलेभर में अभियान चलाकर लापरवाही बरतने वाले राशन डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल काफी अर्से से आपूर्ति विभाग को राशन डीलरों के विरुद्ध शिकायत मिल रही थी। इनमें ज्यादातर शिकायतें समय से दुकान न खुलने और पूरा राशन न मिलने की आ रही थीं। लगातार आ रही शिकायतों का पूर्ति विभाग ने संज्ञान लिया तो डीलरों की लापरवाही उजागर हो गई। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य के साथ पूर्ति निरीक्षक केडी जोशी ने दो दिन में करीब एक दर्जन राशन की दुकानों पर छापे मारे। छापे के दौरान गाध्ाी रोड स्थित देशराज एंड संस, हिमालयन ग्रामोद्योग सहकारी समिति मद्रासी कॉलोनी, सचिन बंसल रेस्टकैंप की दुकान बंद पाई गई। इसके अलावा भी कई दुकानें तय समय पर बंद मिली और कई दुकानों पर निरीक्षण के दौरान खामियां पाई मिलीं। विभाग ने अनियमितता पर संबंधित दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य का कहना है कि बंद दुकानों को नोटिस जारी किया जा रहा है, जबकि कुछ दुकानों की सिक्योरिटी भी जब्त की जा रही है। नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी