Ranji Trophy के लिए उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, जीवनजोत सिंह को मिली कमान

Ranji Trophy भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कोच मनीष झा के निर्देशन में चयनित टीम 13 दिसंबर को अपना पहला मुकाबला नगालैंड के विरुद्ध खेलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 10 Dec 2022 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2022 09:00 AM (IST)
Ranji Trophy के लिए उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, जीवनजोत सिंह को मिली कमान
Ranji Trophy : टीम की कमान जीवनजोत सिंह को सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Ranji Trophy : क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए उत्तराखंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम की कमान जीवनजोत सिंह को सौंपी गई है। जबकि दीक्षांशु नेगी को उप कप्तान बनाया गया है।

13 दिसंबर को पहला मुकाबला नगालैंड के विरुद्ध

सीएयू के प्रवक्ता संजय गुसाईं ने बताया कि रणजी ट्राफी टूर्नामेंट के लिए सीएयू सीनियर पुरुष टीम का चयन किया गया है। कोच मनीष झा के निर्देशन में चयनित टीम 13 दिसंबर को अपना पहला मुकाबला नगालैंड के विरुद्ध खेलेगी।

ये है 16 सदस्यीय टीम

जीवनजोत सिंह (कप्तान), दीक्षांशु नगी (उप कप्तान), अवनीष सुधा, प्रियांशु खंडूड़ी, कुणाल चंदेला, आदित्य तारे (विकेट कीपर), स्वपनिल सिंह, अखिल सिंह रावत, आर्यन शर्मा, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, दीपक धपोला, आकाश मधवाल, राजन कुमार, अभय नेगी व अग्रिम तिवारी।

इस प्रकार होंगे उत्तराखंड के मुकाबले

दिनांक, स्थान, बनाम 13 दिसंबर, नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम सोविमा, नगालैंड बनाम उत्तराखंड 20 दिसंबर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून, उत्तराखंड बनाम ओडिशा 27 दिसंबर, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून, उत्तराखंड बनाम हिमाचल 03 जनवरी, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून, उत्तराखंड बनाम बंगाल 10 जनवरी, ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर, उत्तरप्रदेश बनाम उत्तराखंड 17 जनवरी, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी देहरादून, उत्तराखंड बनाम बड़ोदरा 24 जनवरी, चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहिल, हरियाणा बनाम उत्तराखंड

42 पदक के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज शीर्ष पर

एसएफए चैंपियनशिप उत्तराखंड में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के खिलाड़ियों का दबदबा पहले दिन से कायम है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्पोर्ट्स कालेज 42 पदक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

चैंपियनशिप में शुक्रवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग स्पर्द्धा के मुकाबले हुए। बालिका अंडर-11 के 30 किग्रा भार वर्ग में सृष्टि ने, अंडर-13 के 38 किग्रा भार वर्ग में तेजस्वनी ने, 40 किग्रा भार वर्ग में उर्वशी ने, 46 किग्रा भार वर्ग में जनक ने, 48 किग्रा भार वर्ग में महती ने, 54 किग्रा भार वर्ग में प्रियदर्शिनी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

अंडर-15 के 60 किग्रा भार वर्ग में वंशिका यादव ने स्वर्ण पदक जीता। बालक अंडर-11 के 24 किग्रा भार वर्ग में अतुल प्रधान ने और 26 किग्रा भार वर्ग में ध्रुव कुमार ने स्वर्ण पदक जीते।

chat bot
आपका साथी