राहुल द्रविड़ पहुंचे मां गंगा की शरण में, लिया आशीर्वाद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 05:15 PM (IST)
राहुल द्रविड़ पहुंचे मां गंगा की शरण में, लिया आशीर्वाद
राहुल द्रविड़ पहुंचे मां गंगा की शरण में, लिया आशीर्वाद

ऋषिकेश, [जेएनएन]: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पदमश्री और विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर से पुरस्कृत राहुल द्रविड़ ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर मां गंगा की आरती उतारी। सपरिवार यहां पहुंचे राहुल ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भी भेंट की।

राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी डॉ. विजेता पेंधारकर, पुत्र समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़ के साथ सोमवार की सांय परमार्थ निकेतन पहुंचे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि परमार्थ निकेतन वास्तव में दिव्यता से परिपूर्ण क्षेत्र है जहां प्रवेश करते ही एक अलौकिक आध्यात्मिक शक्ति का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि स्वंय को पवित्रता और श्रेष्ठ संकल्पों की ओर अग्रसारित करने के लिये यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है। मां गंगा तट पर आकर हम तन और मन दोनों की निर्मलता का अनुभव कर रहे है।

स्वामी चिदानंद महाराज के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की पिच पर कार्य करना बेहतर अनुभव होगा। मैं इसके लिये उत्साहित हूं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। राहुल द्रविड़ और परिवार के सदस्यों ने स्वामी चिदानंद, साध्वी भगवती सरस्वती के साथ विश्व स्तर पर स्वच्छ जल एवं स्वच्छता की आपूर्ति के लिए विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। 

युवाओं के रोल मॉडल हैं द्रविड़: चिदानन्द

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि राहुल द्रविड़ देश के ही नहीं पूरे विश्व के युवाओं के रोल मॉडल है। वे क्रिकेट की पिच पर लम्बे समय तक दीवार के रूप में टिके रहते थे। अब पर्यावरण संरक्षण की दीवार बनकर कार्य करें। भारत को मेडल के साथ मॉडल की नितांत आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत बोले, बिग बी की सलामती के लिए करूंगा ईश्वर से प्रार्थना

यह भी पढ़ें: बिग-बी की सलामती को रजनीकांत ने मांगी दुआ, संतो को परोसा भोजन 

chat bot
आपका साथी