फल-सब्जी संग्रह केंद्र निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

संवाद सूत्र, त्यूणी: चकराता ब्लॉक के धौरा-पुडि़या पंचायत में लाखों की लागत से बन रहे फल-सब्ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 09:54 PM (IST)
फल-सब्जी संग्रह केंद्र निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
फल-सब्जी संग्रह केंद्र निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

संवाद सूत्र, त्यूणी: चकराता ब्लॉक के धौरा-पुडि़या पंचायत में लाखों की लागत से बन रहे फल-सब्जी संग्रह केंद्र निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता को लेकर लाखामंडल पंचायत के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने लाखामंडल के नाम से स्वीकृत कलेक्शन सेंटर को धौरा-पुडि़या में बनाने का विरोध किया है। नाराज लोगों ने सीएम से मामले की शिकायत कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी जांचने की मांग की है।

जौनसार-बावर के धौरा-पुडि़या में बन रहे फल-सब्जी संग्रह केंद्र निर्माण कार्य को लेकर शुरुआती दौर में विवाद खड़ा हो गया। संग्रह केंद्र का निर्माण प्रस्तावित स्थल से अन्य जगह होने से नाराज लाखामंडल के पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य सुशील गौड़, टीकराम बहुगुणा, अनिल गौड़, सुरेंद्र शर्मा, राधेश्याम, सुभाष, विरेंद्र भट्ट व जयपाल आदि ने इसकी शिकायत सीएम से की है। पूर्व बीडीसी मेंबर सुशील गौड़ ने कहा सरकार ने ग्रामीण जनता की मांग पर कांडोई-बोंदूर क्षेत्र से जुड़े 24 गांवों के किसानों व बागवानों की सुविधा को केंद्र ¨बदु लाखामंडल में फल-सब्जी संग्रह केंद्र बनाने को 99 लाख का बजट स्वीकृत किया है। जिससे क्षेत्र के सैकडों किसान व बागवान कृषि उपज का एक निश्चित स्थान पर संग्रहण कर सके। कहा कार्यदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड लाखामंडल के नाम से स्वीकृत संग्रह केंद्र का निर्माण कार्य धौरा-पुडिया पंचायत में करा रहा है। जबकि पूर्व में गांव के चार लोगों ने लाखामंडल में संग्रह केंद्र बनाने को अपनी निजी भूमि दान करने का प्रस्ताव कृषि बोर्ड को दिया था। लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों के इस प्रस्ताव पर कोई ध्यान नहीं दिया और मनमाने ढंग से संग्रह केंद्र का निर्माण लाखामंडल के बजाए धौरा-पुडिया में किया जा रहा है। आरोप है कृषि उत्पादन बोर्ड द्वारा धौरा-पुडिया में प्रस्तावित भूमि को छोड़कर किसी अन्य जगह पर संग्रह केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। लोगों ने प्रस्तावित स्थल के बजाए दूसरी जगह बने रहे संग्रह केंद्र निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं। पूर्व बीडीसी मेंबर ने कहा संग्रह केंद्र का निर्माण मानकों के तहत नहीं हो रहा। कहा लाखों की लागत से बन रहे संग्रह केंद्र निर्माण कार्य की देखरेख को साइड पर कोई इंजीनियर तैनात नहीं है। आरोप है निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिस जगह कलेक्शन सेंटर बनाया जा रहा है उसके पास से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जिसकी एनओसी ऊर्जा निगम से नहीं ली गई। लोगों ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत कर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने व संग्रह केंद्र निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने की मांग की है। वहीं, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के उपमहाप्रबंधक एके मिश्रा ने कहा धौरा-पुडि़या में जिस जगह संग्रह केंद्र बनाया जा रहा है उसके लिए लाखामंडल व धौरा-पुडि़या के दोनों प्रधानों ने सहमति पत्र दिया है। संग्रह केंद्र का निर्माण कार्य अभी शुरुआती चरण में है। जिसकी देखरेख को साइड इंजीनियर भेजा गया है। निर्माण कार्य में जो भी कमी-वेशी सामने आएगी उसे दूर किया जाएगा। साइड इंजीनियर को निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के तहत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी