गुन्ना भुगतान को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, डोईवाला: जिला किसान सभा द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 08:05 PM (IST)
गुन्ना भुगतान को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
गुन्ना भुगतान को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

संवाद सूत्र, डोईवाला: जिला किसान सभा द्वारा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर डोईवाला चीनी मिल गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।

जिला किसान सभा के आह्वान पर डोईवाला गन्ना समिति में एकत्रित किसान जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डोईवाला चीनी मिल गेट पर पहुंचे। जहां उनका जुलूस धरना-प्रदर्शन में बदल गया। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह सजवाण ने कहा कि प्रदेश में बैठी सरकार किसानों व मजदूरों के हितों की अनदेखी कर रही है। हाईकोर्ट की चेतावनी मिलने के बावजूद भी किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके कारण मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत ¨सह व जिला सचिव कमरुद्दीन ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल प्रशासन जानबूझकर किसानों को परेशान कर रहा है। सरकार व प्रशासन को किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तुरंत गन्ने का भुगतान करना चाहिए। जिला किसान सभा के राजेंद्र पुरोहित, अमर बहादुर शाही, पूरन ¨सह, वीरेंद्र ¨सह, अनूप पाल व सुरजीत ¨सह ने कहा कि लंबे समय से किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। किसान सभा ने इस मामले को लेकर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन ¨सह रावत को ज्ञापन देकर गन्ने का भुगतान करने की मांग उठाई। इस मौके पर सुभाष कुमार, हुसैन अहमद, अमृत ¨सह, जसवीर ¨सह, अयूब हसन, प्रताप ¨सह, इलियास अली, जगीरी राम, फूल ¨सह पाल, जगीर ¨सह, जरनैल ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी