चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन

चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर राइट टू हेल्थ अभियान के सदस्यों ने चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 02:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 02:18 PM (IST)
चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन
चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन

ऋषिकेश, [जेएनएन]: राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर राइट टू हेल्थ अभियान के सदस्यों ने चिकित्सालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया। इसके तहत चिकित्सालय के समक्ष संस्था सदस्य अरविंद हटवाल ने आमरण अनशन शुरू किया। 

इस दौरान अभियान के सदस्यों ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से राजकीय चिकित्सालय में कई चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। रेडियोलोजी विभाग बंद पड़ा है। पूर्व में हुए आंदोलन के दौरान चिकित्सालय प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, अगर आज तक जन स्वास्थ्य से जुड़े इस मुद्दे पर जनहितों की अनदेखी हो रही है। 

अनशन के समर्थन में डॉ राजे नेगी, विनोद जुगलान, उत्तम असवाल, गौरव राजपूत, रवप्रीत छाबड़ा, दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान संस्थाओं के सदस्य भी समर्थन में धरने पर बैठे। 

यह भी पढ़ें: फड़ लगाने से रोकने पर भड़के व्यावसायी, आत्मदाह की कोशिश

यह भी पढ़ें: सचिवालय कूच कर रहे योग प्रशिक्षित बेरोजगार हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: क्रशर के खिलाफ आर-पार की लड़ार्इ को तैयार ग्रामीण

chat bot
आपका साथी