पाली क्लीनिक धूलकोट ले जाने का विरोध

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 09:09 PM (IST)
पाली क्लीनिक धूलकोट ले जाने का विरोध

संवाद सहयोगी, विकासनगर : पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन की बैठक में पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित पाली क्लीनिक को यहां से हटाए जाने का विरोध किया गया। संगठन ने इस निर्णय के विरोध में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि जौनसार बावर व पछवादून के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को चिकित्सकीय सहायता देने के लिए एक वर्ष पूर्व नगर क्षेत्र से बाहर हिमजन सभा भवन में पाली क्लीनिक खोला गया था, जहां एक चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट, एक नर्स 24 घंटे तैनात रहती है, साथ ही पाली क्लीनिक का अपना एक मेडिकल स्टोर भी है, जिसमें सस्ते दाम पर दवाई उपलब्ध कराई जाती हैं। पाली क्लीनिक के खुलने से पर्वतीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों सहित उनके आश्रितों को मुफ्त इलाज मिल रहा था। कुछ दिन पहले ही सरकार ने पाली क्लीनिक को यहां से हटाकर धूलकोट में स्थापित करने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक एवं अ‌र्द्ध सैनिक संगठन ने शुक्रवार को बैठक आयोजित कर सरकार के निर्णय का विरोध किया। संगठन के अध्यक्ष कैप्टन सीएस सजवाण ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में कै. टीवी गुरुंग, एमएस नेगी, पूरण सिंह, शिवराम, कुंदन सिंह बिष्ट, हरक बहादुर, अमर सिंह, अजमेर सिंह, लाक्षीराम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी