दिल्ली में मंत्री से मिलेंगे अभिभावक

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय विद्यालय एफआरआइ को बचाने की मुहिम के तहत अभिभावक आज दिल्ली में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 10:44 PM (IST)
दिल्ली में मंत्री से मिलेंगे अभिभावक
दिल्ली में मंत्री से मिलेंगे अभिभावक

जागरण संवाददाता, देहरादून: केंद्रीय विद्यालय एफआरआइ को बचाने की मुहिम के तहत अभिभावक आज दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करेंगे। बुधवार को आयोजित बैठक में अभिभावकों ने यह उम्मीद जताई कि उनकी लड़ाई मुकाम तक जरूर पहुंचेगी। जब तक विद्यालय सिविल सेक्टर को हस्तांतरित नहीं हो जाता एफआरआइ पूर्व की भांति फंड देना जारी रखे। ताकि विद्यालय के बच्चों के भविष्य पर कोई आंच न आए।

आंदोलन की अगुआई कर रहे विजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय एफआरआइ में इस सत्र से पहली कक्षा में दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी गई है। यह विद्यालय एफआरआइ का प्रोजेक्ट स्कूल है और एफआरआइ की ओर से लगातार अनुदान में कटौती की जा रही है। जिस कारण स्कूल बंदी की कगार पर पहुंच गया है। इसके खिलाफ अभिभावक लगातार एकजुट हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब इसी साल विद्यालय को स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। विद्यालय से हर साल सैकड़ों छात्र पास आउट होते हैं। इनमें कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं। गोस्वामी ने बताया कि अभिभावकों के अथक प्रयास से केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री ने इस मसले पर मिलने का समय दिया है। उधर, कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी अभिभावकों के इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है।

chat bot
आपका साथी