बाहर से आने वाले दुकानदारों का किया जाए सत्यापन

जागरण संवाददाता, विकासनगर: बाड़वाला में महाशिवरात्रि मेले को लेकर कोतवाल ने बुधवार को मेला समिति पदाध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:47 PM (IST)
बाहर से आने वाले दुकानदारों का किया जाए सत्यापन
बाहर से आने वाले दुकानदारों का किया जाए सत्यापन

जागरण संवाददाता, विकासनगर: बाड़वाला में महाशिवरात्रि मेले को लेकर कोतवाल ने बुधवार को मेला समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समिति से मेले की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मेले में इस बार कोतवाली के अलावा बाहर से भी पुलिस व पीएसी मंगाई गई है। कोतवाल ने मेला ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि मेले में उत्तर प्रदेश व हिमाचल या अन्य बाहरी प्रदेशों से आने वाले दुकानदारों को भौतिक सत्यापन के बाद ही दुकान लगाने दी जाए।

बाड़वाला में शिव मंदिर के सामने हर साल शिवरात्रि पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें जौनसार व पछवादून के हजारों लोगों की भीड़ रहती है। इस बार 24 फरवरी से शुरू होने वाले मेले के संबंध में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संदीप नेगी ने बाड़वाला मेला समिति के साथ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए विचार विमर्श किया। जिसके बाद कोतवाल ने मेला ड्यूटी में लगने वाले पुलिस बल को ब्रीफ किया। प्रभारी निरीक्षक ने निर्देशित किया कि मेले में सीमांत प्रदेशों से आने वाले दुकानदारों, चरखी, फड़ व फेरीवालों का पूर्ण रूप से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। नियमानुसार अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मेले में दुकानें लगाने दी जाए। जेब कतरें, ठगी व छेड़छाड़ पर अंकुश को सतर्क निगरानी के लिए सादे कपड़ों में अलग से मोबाइल पार्टी लगाई जाएगी। मेले में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया। कोतवाल के अनुसार कोतवाली के पुलिस बल के अलावा अन्य स्थानों से तीन दारोगा, 19 कांस्टेबिल, तीन महिला सिपाही, एक प्लाटून पीएसी की तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी