रात्रि भोज में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाई झंगोरे की खीर

शनिवार को राजभवन में आयोजित रात्रि भोज में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिजनों ने झंगोरे की खीर, कुमाऊंनी रायता और आलू-जख्या का जायका लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 24 Sep 2017 09:49 AM (IST) Updated:Sun, 24 Sep 2017 08:54 PM (IST)
रात्रि भोज में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाई झंगोरे की खीर
रात्रि भोज में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाई झंगोरे की खीर

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में शनिवार को राजभवन में आयोजित रात्रि भोज में उत्तराखंडी व्यंजनों की धूम रही। झंगोरे की खीर, कुमाऊंनी रायता और आलू-जख्या का जायका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिजनों ने लिया। मधुर स्वरलहरियों के बीच रात्रि भोज का मुख्य आकर्षण शाकाहारी भोजन रहा। 

राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने परिजनों के साथ शनिवार देर शाम दून पहुंचे। राजभवन ने पलक-पावड़े बिछाकर 14वें राष्ट्रपति का स्वागत किया। राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पॉल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उनका राजभवन में स्वागत किया। राष्ट्रपति, अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद, पुत्र, पुत्री एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं।

राजभवन परिसर में आर्मी बैंड की धुन और शहनाई की मधुर स्वरलहरियों के बीच आयोजित रात्रि भोज में राष्ट्रपति की पसंद के मुताबिक शाकाहारी भोजन का आनंद राष्ट्रपति व अन्य महानुभावों ने लिया। राष्ट्रपति ने टमाटर धनिया शोरबा का रसास्वादन किया। उनके भोजन के मेन्यू में वेजीटेबल कटलेट, कढ़ी पकोड़ा, पनीर मखनी, सब्ज बहार, कद्दू की सब्जी, पंच रत्न दाल, चावल के साथ पूरी, नान, रोटी और परांठा तो थे ही, उत्तराखंडी व्यंजनों के रूप में झंगोरे की खीर, कुमाऊंनी रायता और उत्तराखंडी मसाले जख्या में छौंके गए आलू की सब्जी राष्ट्रपति को परोसी गई। कद्दू की सब्जी को राष्ट्रपति की पसंदीदा बताया जाता है।

राष्ट्रपति ने बड़े चाव के साथ उत्तराखंडी भोजन का स्वाद लिया। उन्होंने लौकी का हलवा भी चखा। रात्रि भोज में राष्ट्रपति के परिजनों के साथ राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही प्रोटोकॉल राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव एस रामास्वामी, आइएमए के कमांडेंट समेत कुल 19 महानुभाव शामिल हुए। 

राष्ट्रपति ने लगाया चंदन का पौधा 

रविवार को राजभवन परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चंदन का पौधा लगाया। राष्ट्रपति की धर्मपत्नी एवं राष्ट्र की प्रथम महिला सविता ने भी चंदन का पौधा लगाया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रविवार को बदरीनाथ आएंगे, प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

chat bot
आपका साथी