जागड़े की तैयारी पर मंथन, वित्त मंत्री को बुलाने पर सहमति

क्षेत्र के गांव भंजरा पंचरा में महासू मंदिर में जागड़ा पर्व को लेकर रविवार को बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 09:39 PM (IST)
जागड़े की तैयारी पर मंथन, वित्त मंत्री को बुलाने पर सहमति
जागड़े की तैयारी पर मंथन, वित्त मंत्री को बुलाने पर सहमति

संवाद सूत्र, साहिया: क्षेत्र के गांव भंजरा पंचरा में महासू मंदिर में जागड़ा पर्व को लेकर रविवार को खत सिलगांव के दस गांवों के ग्रामीणों की बैठक में तैयारियां पर मंथन किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष कृपाराम शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में जागड़ा पर्व पर वित्त मंत्री प्रकाश पंत को बुलाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में मंदिर निर्माण के संबंध में भी लोगों ने विचार रखे।

हनोल की सिद्धपीठ महासू मंदिर की तर्ज पर भंजरा पंचरा में महासू देवता मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने को है, मंदिर में निर्माण कार्य पूरे कराने व जागड़ा पर्व को लेकर रविवार को गांव में दस गांवों की बैठक में पर्व की तैयारियों पर मंथन चला। 13 सितंबर को होने वाले महासू देवता के जागड़े में ग्रामीणों ने राज्य सरकार के मंत्री को बुलाने पर मंथन चला। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष कृपाराम शर्मा ने कहा कि देवता के जागडे में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था कहां और कैसे करनी है, इस पर भी विचार रखे गए। बैठक में मंदिर निर्माण में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया। खत स्याणा तुलसी राम शर्मा ने जागडे में राज्य सरकार में मंत्री को शामिल करने की बात रखी गई। जिस पर खत वासियों ने वित्त मंत्री प्रकाश पंत को बुलाने पर सहमति जताई। समिति ने कहा कि जल्द ही देहरादून जाकर वित्त मंत्री से जागड़ा पर्व में आने का आग्रह किया जाएगा। मंदिर के पुजारी भोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि इस बार 12 सितंबर को रात्रि जागरण व 13 सितंबर को देवता का जागडा मनाया जाएगा। जिसमें खत सिलगांव के साथ ही अठगांव, बाना, बिसाइल, बमटाड आदि खतों के 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक में लाल ¨सह चौहान, मोहर ¨सह चौहान, लायक राम, वीरेंद्र ¨सह पंवार, मायाराम पंवार, शांति ¨सह पंवार, नैन ¨सह पंवार, अतर ¨सह चौहान, प्रताप ¨सह चौहान, सुरेन्द्र ¨सह चौहान, चमन ¨सह, श्याम ¨सह, कुंदन ¨सह, आशा राम शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी