हल्द्वानी,गढ़वाल,हरिद्वार,,,, 26 को रैली और पांच से होगी बेमियादी हड़ताल

-बिजली कार्मिकों को आंदोलन तेज, जनता के नाम खुला पत्र -डाकपत्थर, रुद्रपुर, उत्तरकाशी, पि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 03:00 AM (IST)
हल्द्वानी,गढ़वाल,हरिद्वार,,,, 
26 को रैली और पांच से होगी बेमियादी हड़ताल
हल्द्वानी,गढ़वाल,हरिद्वार,,,, 26 को रैली और पांच से होगी बेमियादी हड़ताल

-बिजली कार्मिकों को आंदोलन तेज, जनता के नाम खुला पत्र

-डाकपत्थर, रुद्रपुर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में बैठक के साथ ही रैली भी निकाली

-------------

जागरण संवाददाता, देहरादून: बिजली कार्मिकों ने आंदोलन तेज कर दिया है। शनिवार को डाकपत्थर, रुद्रपुर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में बैठक के साथ ही रैली भी निकाली गई। 26 दिसंबर को देहरादून में बड़ी रैली निकालने की योजना है। चार जनवरी को सचिवालय कूच तो पांच जनवरी से बेमियादी हड़ताल प्रस्तावित है। वहीं, आंदोलनरत संयुक्त संघर्ष मंच की ओर से जनता के नाम एक खुला पत्र भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वह आंदोलन या हड़ताल के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन, सरकार और शासन के रवैये के चलते उन्हें हड़ताल करने पर विवश होना पड़ रहा है। इसके चलते होने वाली परेशानी के लिए जनता से माफी भी मांग गई है। वहीं, रविवार को उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) की हल्द्वानी में बैठक होनी है। इसमें आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

ऊर्जा आफीसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन और संयुक्त संघर्ष मंच के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता डीसी गुरुरानी ने कहा कि समझ नहीं आ रहा सरकार और शासन की मंशा क्या है। क्योंकि बिजली कार्मिक कुछ नया नहीं मांग रहे। लेकिन, पहले से जो मिल रहा है, अगर वही छीना जाएगा तो ये कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। पे-मैट्रिक्स के मुद्दे पर जब सहमति बनी थी कि तीनों निगम प्रबंधन के प्रस्ताव के अनुरूप निर्धारण होगा तो अब इसमें क्या दिक्कत है। ऐसा लगता है कि प्रबंधन और शासन के कुछ अधिकारी ही चाहते हैं कि हड़ताल हो। गढ़वाल मंडल प्रवक्ता दीपक बेनीवाल ने कहा कि बिजली कार्मिकों को मकसद कतई भी जनता को परेशान करना नहीं है। राज्य बनने के बाद आज तक भी हड़ताल नहीं की।

chat bot
आपका साथी