नहीं बदल रहा पुलिस का रवैया

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 10:55 PM (IST)
नहीं बदल रहा पुलिस का रवैया

संवाद सहयोगी, देहरादून: शहर में आपराधिक घटनाओं पर फजीहत झेल रही पुलिस अब भी रवैया बदलने को तैयार नहीं है। पुलिस गुडवर्क दिखाने के फेर में अब भी घटनाओं को छिपाने में लगी है। नया मामला बुधवार को लूट की एक घटना के खुलासे के वक्त सामने आया। आठ दिन पुरानी घटना में बुधवार को खुलासे के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

कैंट थाना क्षेत्र में नौ सितंबर को लक्सर हरिद्वार निवासी आशिफ पुत्र शमशाद से चकराता रोड स्थित दून स्कूल के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस ने उस वक्त मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बुधवार को एसएसपी ने कोतवाली क्षेत्र में दो चोरियों के साथ इस लूट का भी खुलासा किया। इस घटना के आरोप में शाहिल पुत्र सोमराज निवासी नेशविला रोड और सूरज पुत्र महिपाल सिंह निवासी इंद्रा कॉलोनी चुक्खुवाला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस घटना का मुकदमा आरोपियों के पकड़े जाने के बाद दर्ज किया।

नकरौंदा डकैती-हत्याकांड, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

देहरादून: रायपुर के नकरौंदा में कृषि अधिकारी के घर डकैती व उनके पुत्र की हत्या के आठ दिनों बाद बुधवार को पहली बार पुलिस जवाबदेह स्थिति में नजर आई। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ घटना के खुलासे को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। चर्चा है कि पुलिस ने जारी स्कैच के आधार पर एक बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, एसएसपी अजय रौतेला और एसपी सिटी अजय सिंह का कहना है कि घटना की जांच अब तक जिन-जिन दिशाओं में चल रही थी। उनमें कुछेक में स्थिति स्पष्ट हुई है। फिलहाल पुलिस अब एक ही दिशा में काम कर रही है, घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री को पुलिस जांच पर भरोसा

नकरौंदा कांड में अब तक की पुलिस जांच पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विश्वास जताया है। श्री रावत ने कहा कि अब तक पुलिस की ओर से उन्हें जो जांच की स्थिति और पहलू बताए गए हैं उनसे पुलिस की जांच पर भरोसा किया जा सकता है। यदि फिर भी एक निश्चित समय में पुलिस ने परिणाम नहीं दिया या फिर बताई जांच की दिशा में कोई खामी मिलती है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी