घर का खर्च निकालने को महिला छात्रों को बेचती थी स्मैक, ऐसे आई पकड़ में

तेलपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक महिला को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 02:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 02:06 PM (IST)
घर का खर्च निकालने को महिला छात्रों को बेचती थी स्मैक, ऐसे आई पकड़ में
घर का खर्च निकालने को महिला छात्रों को बेचती थी स्मैक, ऐसे आई पकड़ में

विकासनगर, जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने तेलपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक महिला को छह ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। 

डाकपत्थर चौकी पुलिस ने तेलपुर रोड पर शनिवार रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान क्षेत्र से गुजर रही एक महिला को शक के आधार पर रोका गया। महिला सिपाही ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से छह ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित महिला ने अपनी पहचान सलमा (29 वर्ष) पत्नी यासीन निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ के रूप में बताई।

पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। कोतवाल महेश जोशी के अनुसार आरोपित महिला ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दाम पर मादक पदार्थ खरीदकर छात्रों को महंगे दाम पर बेचती है। जिससे घर का खर्च निकलता है। पुलिस ने आरोपित महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी से हरियाणा जा रहे दो तस्कर दस किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब, मुकदमा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी