फर्जी दस्तावेजों पर वाहन फाइनेंस कराने वाले दो दबोचे

क्लेमेनटाउन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनियों से दुपहिया वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 10:46 AM (IST)
फर्जी दस्तावेजों पर वाहन फाइनेंस कराने वाले दो दबोचे
फर्जी दस्तावेजों पर वाहन फाइनेंस कराने वाले दो दबोचे
जागरण संवाददाता, देहरादून: क्लेमेनटाउन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनियों से दुपहिया वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 16 वाहन, फर्जी वोटर कार्ड, पैन कार्ड व वाहनों के आरसी बरामद की गई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक और नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को मुथुट कैपिटल लिमिटेड के मैनेजर वसंत कुमार ने क्लेमेनटाउन पुलिस में तहरीर देकर कुलवीर राणा और अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न कंपनियों से वाहन फाइनेंस कराकर उन्हें बेचने और किश्त जमा न करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश शुरू की। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर टर्नर रोड चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर की स्कूटी पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया। उनकी पहचान कुलवीर राणा और तेजपाल के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह विभिन्न फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि तैयार कर फाइनेंस कंपनियों को डाउनपेमेंट कर दुपहिया वाहन खरीद लेते थे। इन वाहनों को वह सस्ते दामों पर सहारनपुर ले जाकर बेच देते थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे चार फर्जी वोटर कार्ड, तीन पैन कार्ड एवं अलग-अलग वाहनों के चार आरसी बरामद हुईं। उनकी निशानदेही पर सुभाषनगर स्थित उनके किराये के मकान से तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद किए। वहीं कुलवीर राणा घर मोहिउद्दीनपुर, सहारनपुर स्थित घर से दस और वाहन बरामद किए गए। मामले में एक और आरोपित प्रदीप का नाम सामने आया है।
chat bot
आपका साथी