वाको इंडिया फेडरेशन कप में 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों की हुई फजीहत, जानिए क्यों

वाको इंडिया फेडरेशन कप नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयोजकों की लापरवाही के चलते 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 03:51 PM (IST)
वाको इंडिया फेडरेशन कप में 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों की हुई फजीहत, जानिए क्यों
वाको इंडिया फेडरेशन कप में 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों की हुई फजीहत, जानिए क्यों

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित वाको इंडिया फेडरेशन कप नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयोजकों की लापरवाही और सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामियों के चलते 19 राज्यों से आए खिलाड़ियों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन रद होने के कारण कुछ टीमें निर्धारित समय तक नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते पंजीकरण में देरी हुए। शाम पांच बजे तक भी सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से शेड्यूल जारी नहीं किया गया। 

उत्तराखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष डोनी रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मैच शुरू नहीं हुए। आयोजकों ने इसके पीछे इंटरनेट की स्पीड को कम होना बताया। जबकि इस बारे में जब कुछ खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से बातचीत की गई तो उन्होंने सॉफ्टवेयर अपडेट न होना बताया। जिसके चलते शाम तक प्रतियोगिता शुरू नहीं हो पाई। 

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव संजीव जांगड़ा ने बताया कि ट्रेनों के रद होने के चलते कई टीमें निर्धारित समय से देर से पहुंची, जिसके चलते वह अपना पंजीकरण समय से नहीं करा सके। जबकि बीच में कई बार इंटरनेट धीमा होने की वजह से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ। इससे मैचों के आयोजन में देरी हुई। शनिवार से सभी मैच समय से होंगे। उन्होंने बताया कि जो टीमें देर रात देहरादून पहुंची हैं, उनके रहने-खाने की व्यवस्था की गई। खिलाड़ियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मीडिया इलेवन और सचिवालय हरिकेन का जीत से आगाज Dehradun News

ये राज्य कर रहे प्रतिभाग 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें से उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मणिपुर, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, मेघालय, असम, मध्यप्रदेश और केरला के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेलों के लिए 19 वैन्यू मैनेजरों की सूची तैयार, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी