श्रीदेव सुमन विवि में इसी सत्र से पीएचडी, इतने अंकों से पास करनी होगी प्रवेश परीक्षा

श्रीदेव सुमन विवि में इसी सत्र से पीएचडी शुरू होगी। इच्छुक सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं को 55 व अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को 50 फीसद अंकों के साथ परीक्षा पास करनी होगी।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 07:40 PM (IST)
श्रीदेव सुमन विवि में इसी सत्र से पीएचडी, इतने अंकों से पास करनी होगी प्रवेश परीक्षा
श्रीदेव सुमन विवि में इसी सत्र से पीएचडी, इतने अंकों से पास करनी होगी प्रवेश परीक्षा

देहरादून, जेएनएन। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में इसी सत्र से पीएचडी शुरू होगी। पीएचडी करने के इच्छुक सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर में 55 फीसद और अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को 50 फीसद अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही दाखिला मिलेगा। इस पर मंगलवार को विवि की कार्य परिषद ने मुहर लगाई। 

कुलपति डॉ.यूएस रावत की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित विवि की कार्य परिषद की बैठक में विवि के लिए 2019-20 के 15 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी गई। कुलपति ने बताया कि विवि ने पीएचडी के आर्डिनेंस में कुछ संशोधन करने के साथ इसमें गढ़वाल के सभी कालेजों में गाइडों की संख्या निर्धारित की गई। इसके अलावा बैठक में  मास्टर आफ होटल मैनेजमेंट (एमएचएम) के लिए शैक्षिक योग्यता बैचलर आफ होटल मैनजमेंट (बीएचएम) किए जाने, स्नातक व स्नातकोत्तर पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में उत्तीर्ण व छूटे हुए छात्रों को स्नातक स्तर पर 15 सौ रुपये और स्नातकोत्तर पर दो हजार शुल्क देकर पुन: संबंधित परीक्षा देने पर भी मुहर लगाई।

पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश को श्रीदेव सुमन विवि उत्तराखंड का तीसरा परिसर बनाए को भी मंजूरी दी गई। बैठक में कार्य परिषद के बतौर सदस्य प्रो. एमएसएम रावत, पूर्व कुलपति गढ़वाल विवि, श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान, नामित सदस्य वित्त रोमिल चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी, नामित सदस्य उच्च शिक्षा डॉ.अरुणा सुत्रधार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ.बीएल आर्य, वरिष्ठ वित्त अधिकारी स्मृति खंडूड़ी आदि मौजूद रहे।    

यह भी पढ़ें: नर्सिंग और पैरामेडिकल का काउंटडाउन शुरू, सितंबर प्रथम सप्ताह में होगी काउंसिलिंग

इस फैसलों पर भी लगाई मुहर 

- होटल मैनेजमेंट, योगा, वाटर स्पोर्ट्स, हेल्थ एंड फिटनेस, डिजास्टर मैनेजमेंट, फिल्म व नाट्य कला, इको टूरिज्म आदि डिप्लोमा कोर्स को मंजूरी। 

- विवि में सेमेस्टर परीक्षा अब तीन के बजाय ढाई घंटे की होगी। 

- दस से कम छात्र संख्या वाले कालेजों को नहीं मिलेगी संबद्धता। 

- रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार किए जाने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई। 

- विवि का दीक्षांत समारोह अक्टूबर 2019 में गोपेश्वर कैंपस में होगा। 

- स्थायी शिक्षक और तीन साल के अनुभव वाले शिक्षक को ही पीएचडी गाइड बनाया जाएगा। 

- विवि में तृतीय श्रेणी के तीन रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त व्यक्ति को निश्चित मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति मिलेगी। 

- विवि के अंतर्गत 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) लागू। 

- विवि के नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने वाले दो निजी संस्थानों पर पेनाल्टी लगेगी। 

- विवि की 2016 से 2019 के बीच की बैलेंस शीट को मंजूरी मिली। 

- विवि के पेपर सेटर को एक हजार रुपये प्रति पेपर दिया जाएगा। 

- मोडियेटर को 200 रुपये प्रति पेपर दिया जाएगा। 

- विवि के रिक्त और अतिरिक्त पदों की स्वीकृति के लिए प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा। 

यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विवि में अब बीएड के छात्रों को बायोमेट्रिक अनिवार्य 

chat bot
आपका साथी