प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर बंद करने की चेतावनी दी

जागरण संवाददाता देहरादून उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्टों के आदोलन का समर्थन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:02 PM (IST)
प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर 
बंद करने की चेतावनी दी
प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर बंद करने की चेतावनी दी

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्टों के आदोलन का समर्थन किया है। बेरोजगार फार्मेसिस्ट नियुक्ति समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लेकर बीते 65 दिन से आंदोलन पर हैं। वहीं गुरुवार से चार फार्मेसिस्टों ने बेमियादी अनशन भी शुरू कर दिया है। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर दिए जाएंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

शुक्रवार को उक्राद कार्यकत्र्ता धरना स्थल पर पहुंचे और बेरोजगार फार्मेसिस्टों को अपना समर्थन दिया। दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार फार्मेसिस्टों की सुध नहीं ले रही है। इससे जाहिर है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के मुद्दे पर कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं फार्मेसिस्टों के भरोसे हैं। फिर भी सरकार फार्मेसिस्ट संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता के चलते एक हजार से अधिक बेरोजगार फार्मेसिस्टों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। जबकि अधिकाश स्वास्थ्य उपकेंद्रों में फार्मेसिस्ट के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जब तक बेरोजगार फार्मेसिस्टों की मागें पूरी नहीं होती है उक्रांद उनके आदोलन का समर्थन करता रहेगा। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने धरना स्थल पर आकर मांगों का संज्ञान नहीं लिया है। जो कि सरकार की हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता को दर्शाता है।

chat bot
आपका साथी