इंदिरा नगर क्षेत्र को संवारेगी सेवा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 08:45 PM (IST)
इंदिरा नगर क्षेत्र को 
संवारेगी सेवा

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ऋषिकेश नगरपालिका की सीमा से लगे ऋषिकेश ग्राम पंचायत के इंदिरा नगर व नेहरू ग्राम में सेवा-टीएचडीसी विकास कार्य करेगी।

गुरुवार को नेहरू ग्राम विस्थापित कालोनी में सीएसआर के तहत सेवा टीएचडीसी ने स्थानीय लोगों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण ने इंदिरा नगर, नेहरू ग्राम, प्रगति विहार, अंकुर गैस एजेंसी, मंसा देवी, गीता नगर, मालवीय नगर, बापू ग्राम, गुमानीवाला आदि क्षेत्र में युवाओं के रोजगार के लिए रोजगारपरक कार्यक्रम संचालित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र से बाहर होने के कारण इन क्षेत्रों में सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। उन्होंने संस्था से सफाई व क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपील की। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमित थपलियाल ने बाईपास मार्ग पर यात्री शेड बनाने की मांग की। सरोजनी थपलियाल ने मीट मार्केट, लीसा डीपो व क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर दोनों ओर कूड़ेदान लगाने की मांग की। टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक सामाजिक एवं पर्यावरण राजेश्वर गिरी व वरिष्ठ अधिकारी राजीव नेगी ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। उन्होंने अवगत कराया कि सेवा टीएचडीसी परियोजना क्षेत्र व अन्य स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्य करती है। इस क्षेत्र को भी विकसित करने के लिए संस्था भरसक प्रयास करेगी। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि थपलियाल, अमित कुमार, लोकेश कुमार, इंद्रकुमार गोदवानी, विकास नेगी, नितेश चौहान, रमेश कोठियाल, डॉ. अखिलेंद्र शर्मा, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी