शिविर में महत्वपूर्ण विभागों के न पहुंचने पर भड़के लोग

लक्ष्मणझूला में आयोजित विधिक साक्षरता एवं बहुद्देशीय शिविर में महत्वपूर्ण विभागों के न पंहुचने पर लोग भड़के उठे। लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

By sunil negiEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 06:26 PM (IST)
शिविर में महत्वपूर्ण विभागों के न पहुंचने पर भड़के लोग

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला में आयोजित विधिक साक्षरता एवं बहुद्देशीय शिविर में महत्वपूर्ण विभागों के न पहुंचने पर लोग भड़के उठे। लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लक्ष्मणझूला इंटर कॉलेज में नीलकंठ और गैंडखल न्यायपंचयत के लिए शिविर आयोजित किया गया। लोगों का आरोप था कि विधिक शिविर के साथ जबरन बहुद्देशीय शिविर को भी जोड़ा गया, जबकि शिविर में सेवायोजन कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग ही नहीं पहुंचे।
लोगों ने समय से पहले ही स्टॉल समेटने का भी आरोप लगाया। लोगों ने कहा केवल खानापूर्ति भर था ये शिविर। विरोध करने वालों में गुरुपल बत्रा, मनोज राजपूत, दिनेश भट्ट, गजेन्द्र नगर, बृजेश चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
पढ़ें-लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी