लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहतभरी खबर, बढ़ाए गए इतने स्लॉट

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को परिवहन विभाग की ओर से बड़ी राहत देकर स्लॉट की संख्या बढ़ा दी गई है। लर्निंग लाइसेंस के लिए रोजाना के स्लॉट 120 कर दिए गए हैं जबकि अब तक इनकी संख्या 100 थी।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 01:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 01:10 PM (IST)
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहतभरी खबर, बढ़ाए गए इतने स्लॉट
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहतभरी खबर।

जागरण संवाददाता, देहरादून। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को परिवहन विभाग की ओर से बड़ी राहत देकर स्लॉट की संख्या बढ़ा दी गई है। लर्निंग लाइसेंस के लिए रोजाना के स्लॉट 120 कर दिए गए हैं, जबकि अब तक इनकी संख्या 100 थी। परमानेंट लाइसेंस के लिए स्लॉट की संख्या जनवरी में 140 कर दी गई थी। 

कोरोना के चलते पांच माह तक बंद रहा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम 14 अगस्त से फिर शुरू किया गया था। पहले केवल तीन आवेदक ही इसके लिए कंप्यूटर पर परीक्षा दे रहे थे, जिसे बाद में बढ़ाकर दस कर दिया गया। हालांकि, केंद्र सरकार ने वैधता खत्म हो चुके सभी दस्तावेजों को अब 31 मार्च तक छूट दे दी गई है, लेकिन परिवहन विभाग अब बैकलॉग खत्म करने की कोशिश कर रहा। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग ने स्लॉट बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

अभी आरटीओ दफ्तर में रोजाना पुराने बैकलॉग के 25 जबकि नए आवेदन वाले 75 लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा ली जा रही थी। अब इनकी कुल संख्या बढ़ाकर 125 कर दी गई है। यानी इनमें 100 नए आवेदकों के स्लॉट होंगे जबकि 25 स्लॉट बैकलॉग के आवेदकों को मिलेंगे। केंद्र की गाइड-लाइन के अनुसार जिन आवेदक के लर्निंग लाइसेंस की वैधता एक फरवरी 2020 के बाद खत्म हुई है, उन सभी को 31 मार्च 2021 से पहले यह दस्तावेज नवीनीकृत कराने हैं। 

बता दें कि अनलॉक-1 में परिवहन विभाग ने 22 जून से सीमित कार्य शुरू किए थे, जिनमें पुराने डीएल में संशोधन, परमिट आवेदन, टैक्स जमा करने, फिटनेस और पंजीकरण आदि के कार्य शामिल थे। एक दिन में प्रत्येक कार्य के लिए 20-20 आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे थे। फिर 20 जुलाई से परमानेंट डीएल का काम शुरू किया गया, जबकि 14 अगस्त से लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट खोले गए।

वर्तमान समय में परमानेंट डीएल के लिए पूरे स्लॉट फुल हैं और अभी नए स्लॉट बंद कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, मगर परीक्षा के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा, जिससे आवेदक परेशान हैं। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि पुराने बैकलॉग को खत्म करने व नए आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्लॉट को बढ़ाया गया है। 

यह भी पढ़ें- हाउस टैक्‍स जमा न करने वालों को नगर निगम ने दी राहत, जानिए कब है अंतिम तिथि

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी