पंचायत चुनाव: आठ जिलों में 3910 नामांकन हुए निरस्त

राज्य निर्वाचन आयोग को शनिवार रात 11 बजे तक आठ जिलों से ही नामांकन निरस्त होने की सूची मिल पाई थी। इनमें 3910 के नामांकन पत्र जांच में निरस्त हुए।

By Edited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 09:17 AM (IST)
पंचायत चुनाव: आठ जिलों में 3910 नामांकन हुए निरस्त
पंचायत चुनाव: आठ जिलों में 3910 नामांकन हुए निरस्त

देहरादून, राज्य ब्यूरो। भले ही आज का दौर सूचना क्रांति का हो, लेकिन उत्तराखंड में सूचनाएं संकलित करना अभी भी चुनौती बना हुआ है। पंचायत चुनाव के निरस्त हुए नामांकन और नाम वापसी के बाद की तस्वीर को लेकर स्थिति ऐसी ही है। राज्य निर्वाचन आयोग को शनिवार रात 11 बजे तक आठ जिलों से ही नामांकन निरस्त होने की सूची मिल पाई थी। इनमें 42250 उम्मीदवारों में से 3910 के नामांकन पत्र जांच में निरस्त हुए। अलबत्ता, चमोली एकमात्र जिला ऐसा रहा है, जहां से नाम वापसी के बाद की सही तस्वीर आयोग को उपलब्ध हो गई। चमोली में 106 ग्रामप्रधान, 1747 ग्राम पंचायत सदस्य और 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहां 2525 पदों के लिए कोई नामांकन दाखिल न होने से ये पद रिक्त हैं।

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20 से 24 सितंबर तक नामांकन दाखिल हुए। इसके बाद 25 से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि थी। बावजूद इसके जांच में निरस्त हुए नामांकनों, मैदान में रह गए कुल उम्मीदवारों और निर्विरोध हुए निर्वाचन व रिक्त रह गए पदों के संबंध में पूरा ब्योरा शनिवार रात 11 बजे तक राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिल पाया था। मध्य रात्रि तक आयोग के कंट्रोल रूम के कार्मिक जिलों से संपर्क साधने में लगे थे, मगर पूरी जानकारी नहीं मिल पाई थी।

आयोग के कंट्रोल रूम के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे तक केवल आठ जिलों चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली से ही जांच में निरस्त नामांकन की जानकारी मिल पाई थी। इन जिलों में ग्रामप्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 42250 नामांकन दाखिल हुए थे। इनमे से 3910 जांच में निरस्त हुए।

यह भी पढ़ें: नागालैंड की बेटी ल्हंग खोबोई बनी गवाणा गांव की निर्विरोध प्रधान

केवल चमोली जिला ही ऐसा रहा, जिसने शनिवार को नाम वापसी के बाद की पूरी तस्वीर की सूचना आयोग को दी है। चमोली में चारों पदों के लिए 2460 प्रत्याशी मैदान में हैं। 106 ग्राम प्रधानों समेत 1873 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। 2525 पद वहां खाली रह गए हैं। इनमें प्रधान के छह, ग्राम पंचायत सदस्य 2518 व क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक पद है।

य‍ह भी पढ़ें: आठवीं पास भी नहीं था प्रत्‍याशी, जांच के दौरान नामांकन रद; पढ़िए पूरी खबर 

chat bot
आपका साथी