चारधाम यात्रा में अवैध वाहनों का हो रहा है संचालन, मुरादाबाद की एक बस सीज

संयुक्‍त रोटेशन की टीम ने मुरादाबाद की एक बस को अवैध रूप से हरिद्वार से यात्री बुक किए जाने पर पकड़ा। टीम ने वाहन को सीज कर दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 05:09 PM (IST)
चारधाम यात्रा में अवैध वाहनों का हो रहा है संचालन, मुरादाबाद की एक बस सीज
चारधाम यात्रा में अवैध वाहनों का हो रहा है संचालन, मुरादाबाद की एक बस सीज

ऋषिकेश, [जेएनएन]: चारधाम यात्रा में अन्य प्रांतों से अवैध वाहनों का संचालन नहीं रुक पा है। संयुक्‍त रोटेशन की टीम द्वारा मुरादाबाद की एक बस को अवैध रूप से हरिद्वार से यात्री बुक किए जाने पर पकड़ा गया है। 

परिवहन विभाग के परिवहन कर अधिकारी प्रथम कुलवंत चौहान ने बताया कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश यह बस पहली बार मुरादाबाद से सवारी बुक करके लाई थी। 24 अप्रैल को इसे ग्रीन कार्ड जारी किया गया था, लेकिन उसी ग्रीन कार्ड पर इस बस को हरिद्वार के ईगल ट्रेवल्स द्वारा बुक किया गया। जिसमें इंदौर के 19 यात्रियों को चारधाम धाम के लिए भेजा गया।

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि उन्होंने ट्रेवल्स कंपनी से उत्तराखंड की बस मांगी थी। परिवहन विभाग ने बस को सीज कर दिया है। संयुक्‍त रोटेशन द्वारा इन यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें: चारधाम मार्ग पर खुली परिवहन विभाग की चेक पोस्ट

यह भी पढ़ें: मौत की बसों में सफर कर रहे हैं मासूम, बिन लाइसेंस हैं चालक

chat bot
आपका साथी